Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस के मंत्री ने कहा, सिद्धारमैया को ‘ओवर-कॉन्फिडेंस’ हो गया था

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस के मंत्री ने कहा, सिद्धारमैया को ‘ओवर-कॉन्फिडेंस’ हो गया था

कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर अति आत्मविश्वास का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि...

Reported by: IANS
Published : May 15, 2018 05:15 pm IST, Updated : May 15, 2018 05:15 pm IST
Siddaramaiah was over-confident, says Karnataka minister D.K. Shivakumar | PTI- India TV Hindi
Siddaramaiah was over-confident, says Karnataka minister D.K. Shivakumar | PTI

बेंगलुरु: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर अति आत्मविश्वास का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें 2 विधानसभा सीटों से चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी गई थी लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के मामले में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 10 फीसदी भी नहीं किया। गौरतलब है कि कांग्रेस को इन विधानसभा चुनावों में सीटों के मामले में काफी नुकसान हुआ है जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है।

शिवकुमार ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले तीन महीनों में यहां आकर और राज्य में चुनाव प्रचार कर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। लेकिन यह स्थानीय नेताओं के लिए अच्छा संकेत नहीं है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का रुझान नहीं समझ सके।’ उन्होंने कहा कि दो जगह से चुनाव नहीं लड़ने की सलाह मिलने के बावजूद सिद्धारमैया ने बादामी और चामुंडेश्वरी विधानसभा से चुनाव लड़ा। उन्हें लगता था कि वे दोनों विधानसभाओं को अच्छी तरह जानते हैं।

कांग्रेस नेता ने जोर दिया, ‘यह निर्णय उन्होंने लिया था क्योंकि वे विधानसभाओं को बेहतर समझते थे। हम अति आत्मविश्वास में थे। अंदरूनी रूप से हमने उन्हें सिर्फ एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धारमैया अति आत्मविश्वास से भरे थे, उन्होंने कहा,’बिल्कुल..यह सिद्धारमैया का आत्मविश्वास ही था जिसने हमें इस स्तर पर ला दिया।’ सिद्धारमैया को बादामी सीट से जीत हासिल हुई है, जबकि चामुंडेश्वरी से उन्हें हार मिली है। शिवकुमार ने किसी मोदी लहर को भी नकारते हुए कहा,’उन्हें हमारी कमियों का फायदा मिला।’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement