Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, वोटरों को बरगलाने के आरोप में दर्ज कराई शिकायत

भाजपा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए ‘भ्रमित’ करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 28, 2019 7:24 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI BJP lodges complaints with EC against AAP Chief Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: भाजपा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए ‘भ्रमित’ करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘ रेडियो विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली के लोगों को यह कह कर उकसाते हुए सुना जा सकता है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से हजारों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूलती है लेकिन सिर्फ 325 करोड़ रूपये ही दिल्ली को देती है।’’ 

उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया। बता दें कि दिल्ली की दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठें चरण में मतदान होना है। वर्तमान में दिल्ली में सातों सीटों पर भाजपा की ही कब्जा है। और, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां किसी तरह से अपने लिए जमीन तलाशने की कोशिश कर रही हैं।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement