Monday, April 29, 2024
Advertisement

पीढ़ियों से कांग्रेस के साथ रहे हाजी हारून लड़ेंगे राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव, पिता थे इंदिरा गांधी के करीबी

कांग्रेस से पीढ़ियों पुराने रिश्ते तोड़ते हुए हाजी मोहम्मद हारून राशिद ने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरने का फैसला किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 26, 2019 15:49 IST
Haji Haroon will contest against Rahul Gandhi from amethi...- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK Haji Haroon will contest against Rahul Gandhi from amethi lok sabha seat

अमेठी: कांग्रेस से पीढ़ियों पुराने रिश्ते तोड़ते हुए हाजी मोहम्मद हारून राशिद ने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरने का फैसला किया है। 48 साल के हाजी हारून के पिता हाजी सुल्तान शुरू से ही कांग्रेस के वफादार रहे थे। वह राजीव गांधी और सोनिया गांधी के करीबी भी माने जाते थे। लेकिन, अब पिता और कांग्रेस के रिश्तों से आगे निकलते हुए हारून ने इस बार चुनावी जंग में उतरने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि उनके पिता ने मौलाना आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ काम किया था लेकिन कभी सत्ता या पद की लालसा नहीं रखी। हाजी मोहम्मद हारून राशिद ने ''मैं भी कांग्रेस से जुड़ा रहा लेकिन अब चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो अवश्य कोई गंभीर बात होगी।''

हाजी हारून ने कांग्रेस से अपना मोहभंग होने का कारण अमेठी में विकास और प्रगति की कमी को बताया। उन्होंने कहा ‘‘70 बरस से हम यहां रह रहे हैं। पूरे समुदाय और क्षेत्र की अनदेखी हुई है। अगर कुछ गलत नहीं था तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का इतना खराब प्रदर्शन क्यों रहा।’’

हारून ने दावा किया कि उनके परिवार में चुनाव लड़ने को लेकर कोई विरोध नहीं है। परिवार में सबका समर्थन है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी के प्रत्याशी होंगे। बता दें कि अमेठी से राहुल के अलावा भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी चुनाव मैदान में हैं। स्मृति ने 2014 का चुनाव भी लड़ा था लेकिन राहुल से हार गई थीं। अमेठी में छह मई को मतदान होना है। मतगणना 23 मई को होगी।

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement