Thursday, May 16, 2024
Advertisement

UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा, जब तक सच्ची राजनीति नहीं आती, तब तक उत्तर प्रदेश नहीं छोडूंगी

प्रियंका ने कहा, ‘जब तक इस उत्तर प्रदेश में एक सही, एक नई और एक सच्ची राजनीति उभर कर नहीं आएगी, तब तक मैं आपके लिए लड़ती रहूंगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 05, 2022 18:51 IST
UP Election 2022, UP Election News, UP Election Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/INCUTTARPRADESH Congress Leader Priyanka Gandhi.

Highlights

  • उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
  • यही वजह है कि पूर्वांचल में तमाम नेता मतदाताओं को साधने में जोरो-शोरो से जुटे हैं।
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब मात्र एक चरण शेष रह गया है। अंतिम दिन भावुकता भरे अंदाज में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि यूपी में जब तक एक सच्ची राजनीति नहीं आती, तब तक वह प्रदेश का साथ नहीं छोड़ेंगी। उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। यही वजह है कि पूर्वांचल में तमाम नेता मतदाताओं को साधने में जोरो-शोरो से जुटे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया।

‘मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ती रहूंगी’

प्रियंका ने कहा, ‘जब तक इस उत्तर प्रदेश में एक सही, एक नई और एक सच्ची राजनीति उभर कर नहीं आएगी, तब तक मैं आपके लिए लड़ती रहूंगी, आपके प्रदेश के लिए लड़ती रहूंगी, कोई मुझे रोक नहीं पाएगा। दो दिन बाद आप निर्णय लीजिए कि आपको क्या चाहिए। इस माटी में मेरे पूर्वजों का खून मिला हुआ है। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ती रहूंगी। मैं आपकी समस्याएं उठाती रहूंगी। मैंने निर्णय ले लिया है। अब आपको निर्णय लेना है।’


‘जिसने परेशान किया है, उसे बदल डालिए, सबक सिखाइए’
प्रियंका गांधी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा जिन्हें आपने उधार में सत्ता दी उनसे ब्याज के साथ वापस ले लीजिए। उन्होंने कहा, ‘अगर इंसान को बेलगाम सत्ता दे दो। अगर इंसान को ये बता दो कि तुम्हारी कोई जवाबदेही नहीं है तो उसकी मानसिकता एकदम खराब हो जाती है। वो समझने लगता है कि सत्ता उसकी है। वो भूल जाता है कि जनता ने दी है। जो परेशानियां आपको दी हैं। जिस तरह से आपको त्रस्त किया है। परेशान किया है, उसे बदल डालिए। सबक सिखाइये।’

‘जहां से रोजगार निकलना था, सबको बेच डाला’
प्रियंका ने कहा कि जहां से रोजगार निकलना था, सबको बेच डाला। उन्होंने कहा, ‘रोजगार की बातें कर रहे है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा सरकारी नौकरियों की भर्ती तो करा नहीं रहे, बड़ी-बड़ी संस्थाएं बेंच डाली। जो सरकार रोजगार नहीं देती, वो अपने आप को राष्ट्रवाद नहीं कह सकती। नौजवानों को मजबूत नहीं किया तो राष्ट्रवादी नहीं है। राष्ट्रवादी होने के लिए देश के लिए खून देना पड़ता है। आपका इस्तेमाल हो रहा है।’

‘54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं’
बता दें कि यूपी के 7वें चरण में राजनीति के कई दिग्गजों सीएम योगी समेत सरकार के 6 मंत्रियों की परीक्षा होगी। 7वें चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है। इन जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता एक दिन बाद करेंगे। पिछले चुनाव में इन 54 सीटों में से बीजेपी ने 29, सपा ने 11, बसपा ने 6, अपना दल (एस) ने 4, SBSP ने 3 और निषाद पार्टी ने एक सीट जीती थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement