मुंबई: हिंदी फिल्मों के सफल और चर्चित संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का शनिवार को ओशिवरा शवदाह गृह में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक, पंडित जसराज, उदित नारायण, जावेद अली, कुनाल गुंजावाला, इस्माइल दरबार, शेखर कपूर और अनीस बज्मी सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
महानायक अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल समेत कई सारी हस्तियों ने आदेश श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को संगीत प्रेमियों के लिए एक बड़ा नुकसान बताया। कैंसर से जूझ रहे गायक-संगीतकार का निधन मुबंई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 4 सितम्बर को देर रात साढ़े 12 बजे हो गया। और 4 सितम्बर को ही आदेश का जन्मदिन भी था वह 51 वर्ष के हो चुके थे। 40 दिनों से अधिक समय से अस्पताल में आदेश के कैंसर का इलाज चल रहा था।
आदेश ने अपने संगीत करियर में हनुमान चालीसा के एक एल्बम के अलावा बागबान, और बाबुल जैसी फिल्मों में आदेश के साथ काम करने वाले बच्चन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बच्चन ने ब्लॉग पर पोस्ट किया, आदेश श्रीवास्तव का निधन हो गया.... मैंने उनके साथ अपने संगीत को जिया था...मैं अब उनके बिना रहूंगा...और शायद मेरा संगीत भी।
अमिताभ अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्होंने उनकी पत्नी विजयता पंडित को ढांढ़स बंधाया।
लता मंगेशकर ने लिखा, मैं संगीतकार आदेश श्रीवास्त के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। अनकी आत्मा को शांति मिले।
अगली स्लाइड से देखें तस्वीरें अंतिम संस्कार में पहुंचे बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें-