Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनुराग कश्यप पर मीटू का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने अब राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगा न्याय

अनुराग कश्यप पर मीटू का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने अब राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगा न्याय

पत्र में एक्ट्रेस ने राष्ट्रपति से न्याय की मांग करते हुए लिखा कि इस मामले में जांच बहुत धीमी गति से हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 12, 2020 07:07 pm IST, Updated : Oct 12, 2020 07:46 pm IST
अनुराग कश्यप Vs पायल घोष- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@VISHALVERMA111 अनुराग कश्यप

मुंबई: निर्देशक अनुराग कश्यप पर मीटू का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई और यौन शोषण की अपनी शिकायत के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। सोमवार को एक्ट्रेस ने इस पत्र की एक प्रति अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर साझा की। पत्र में एक्ट्रेस ने राष्ट्रपति से न्याय की मांग करते हुए लिखा कि इस मामले में जांच बहुत धीमी गति से हो रही है।

पत्र में लिखा गया है, "आदरणीय महोदय, मैं पीड़िता हूं और मैंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने मुझे फिल्म उद्योग में काम देने के बहाने अपने घर पर बुलाया और उसके बाद उसने मेरे साथ जघन्य अपराध किया। मैंने 22/09/2020 को शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। आरोपी बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है और इसलिए पुलिसकर्मी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। यदि यह अपराध किसी गरीब व्यक्ति ने किया होता, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता। मैं न्याय पाने के लिए हाथ जोड़कर हर दरवाजा खटखटा रही हूं। आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे मामले में हस्तक्षेप करें और मुझे न्याय दिलाने में मेरी मदद करें।"

इरा खान के डिप्रेशन पर बोलीं कंगना, 'टूटे हुए परिवारों के बच्चों का जीवन मुश्किल'

ट्विटर पर पत्र को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "यह भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा गया मेरा पत्र है।"

एक्ट्रेस ने हाल ही में गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी से मुलाकात की थी। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मुद्दे को उठाया है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement