Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का वो पक्का दोस्त, अपनी ही एक्स वाइफ के प्यार में हुआ क्लीन बोल्ड, 8 साल बाद लिया था तलाक

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का वो पक्का दोस्त, अपनी ही एक्स वाइफ के प्यार में हुआ क्लीन बोल्ड, 8 साल बाद लिया था तलाक

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के पक्के दोस्त गुलशन देवैया अपनी एक्स वाइफ को डेट कर रहे हैं। शादी के 8 बाद उन्होंने तलाक लिया था। आइये जानते हैं कौन हैं ये ग्रीक ब्यूटी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 07, 2026 03:26 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 03:26 pm IST
Gulshan Devaiah- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@GULSHANDEVAIAH78 गुलशन देवैया

कांतारा, कमांडो और हेट स्टोरी जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से तारीफें बटोरने वाले एक्टर गुलशन देवैया इन दिनों फिर से प्यार में हैं। साल 2012 में गुलशन ने शादी की थी और 2020 में तलाक ले लिया। लेकिन तलाक के कुछ ही समय बाद फिर से गुलशन को प्यार हो गया। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें प्यार अपनी ही एक्स वाइफ से हुआ है और तलाक के बाद फिर से डेट कर रहे हैं। हाल ही में गुलशन ने इसका खुलासा किया है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के पक्के दोस्त गुलशन ने ही दोनों के रिश्ते के खुलासा किया था। अब गुलशन ने हाल ही में बताया कि वे अपनी एक्स वाइफ को डेट कर रहे हैं। आइये जानते हैं कौन हैं गुलशन की एक्स वाइफ जिनकी ग्रीक ब्यूटी पर गुलशन फिर से क्लीन बोल्ड हो गए हैं। 

8 साल चली थी पहली शादी

गुलशन देवैया ने अनुराग कश्यप की 2010 में आई फिल्म 'दैड गर्ल इन येलो बूट' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद गुलशन को काफी पहचान मिली और बॉलीवुड में करियर चल निकला। इसी दौरान उनकी मुलाकात ग्रीस की रहने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस किल्लोरी तेजीआप्ता से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और प्यार हो गया। साल 2012 में गुलशन और किल्लोरी ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों काफी खुश थे और करियर में खूब तरक्की करते रहे। हालांकि दोनों की ये लवस्टोरी महज 8 साल तक ही चल पाई और साल 2020 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। 8 साल बाद गलुशन और किल्लोरी ने तलाक ले लिया। 

कौन हैं गुलशन की पत्नी और ग्रीक ब्यूटी?

ग्रीस की रहने वाली किल्लोरी तेजीआफ्ता एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड में काम करती हैं। किल्लोरी ने बॉलीवुड की कुछ वेबसीरीज में भी काम किया है। मेड इन हैवेन 2, बार्ड ऑफ ब्लड जैसी कहानियों में किल्लोरी ने दमदार किरदार निभाए हैं। इसके साथ ही किल्लोरी ने फिल्मों में भी काम किया है और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी काम किया है। 

तलाक के बाद फिर से कर रहे डेट 

गुलशन और किल्लोरी ने शादी के 8 साल बाद तलाक लिया था और एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं। बीते 2 साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब गुलशन और किल्लोरी फिर से शादी कर सकते हैं। गुलशन ने बीते दिनों इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है और बताया है कि अब मैं फिर से अपनी एक्स वाइफ को डेट कर रहा हूं। 

ये भी पढ़ें- लड़कों की गर्दन पर पसीने की बूदें देख उत्तेजित हो जाती थी हीरोइन, कहानी ऐसी कि ठनक गया था लोगों का माथा

धुरंधर जैसी वो फिल्म, जिसमें अर्जुन रामपाल बने थे भारतीय जासूस, इरफान खान और ऋषि कपूर का स्टारडम भी नहीं आया था काम

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement