कांतारा, कमांडो और हेट स्टोरी जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से तारीफें बटोरने वाले एक्टर गुलशन देवैया इन दिनों फिर से प्यार में हैं। साल 2012 में गुलशन ने शादी की थी और 2020 में तलाक ले लिया। लेकिन तलाक के कुछ ही समय बाद फिर से गुलशन को प्यार हो गया। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि उन्हें प्यार अपनी ही एक्स वाइफ से हुआ है और तलाक के बाद फिर से डेट कर रहे हैं। हाल ही में गुलशन ने इसका खुलासा किया है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के पक्के दोस्त गुलशन ने ही दोनों के रिश्ते के खुलासा किया था। अब गुलशन ने हाल ही में बताया कि वे अपनी एक्स वाइफ को डेट कर रहे हैं। आइये जानते हैं कौन हैं गुलशन की एक्स वाइफ जिनकी ग्रीक ब्यूटी पर गुलशन फिर से क्लीन बोल्ड हो गए हैं।
8 साल चली थी पहली शादी
गुलशन देवैया ने अनुराग कश्यप की 2010 में आई फिल्म 'दैड गर्ल इन येलो बूट' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद गुलशन को काफी पहचान मिली और बॉलीवुड में करियर चल निकला। इसी दौरान उनकी मुलाकात ग्रीस की रहने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस किल्लोरी तेजीआप्ता से हुई। दोनों की दोस्ती हुई और प्यार हो गया। साल 2012 में गुलशन और किल्लोरी ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों काफी खुश थे और करियर में खूब तरक्की करते रहे। हालांकि दोनों की ये लवस्टोरी महज 8 साल तक ही चल पाई और साल 2020 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। 8 साल बाद गलुशन और किल्लोरी ने तलाक ले लिया।
कौन हैं गुलशन की पत्नी और ग्रीक ब्यूटी?
ग्रीस की रहने वाली किल्लोरी तेजीआफ्ता एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड में काम करती हैं। किल्लोरी ने बॉलीवुड की कुछ वेबसीरीज में भी काम किया है। मेड इन हैवेन 2, बार्ड ऑफ ब्लड जैसी कहानियों में किल्लोरी ने दमदार किरदार निभाए हैं। इसके साथ ही किल्लोरी ने फिल्मों में भी काम किया है और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी काम किया है।
तलाक के बाद फिर से कर रहे डेट
गुलशन और किल्लोरी ने शादी के 8 साल बाद तलाक लिया था और एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं। बीते 2 साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब गुलशन और किल्लोरी फिर से शादी कर सकते हैं। गुलशन ने बीते दिनों इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है और बताया है कि अब मैं फिर से अपनी एक्स वाइफ को डेट कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें- लड़कों की गर्दन पर पसीने की बूदें देख उत्तेजित हो जाती थी हीरोइन, कहानी ऐसी कि ठनक गया था लोगों का माथा