Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बॉबी' से लेकर 'बोल राधा बोल' तक, इन फिल्मों के गानों के जरिए ऋषि कपूर बन गए थे 'बेस्ट रोमांटिक हीरो'

'बॉबी' से लेकर 'बोल राधा बोल' तक, इन फिल्मों के गानों के जरिए ऋषि कपूर बन गए थे 'बेस्ट रोमांटिक हीरो'

ऋषि कपूर को दुनिया से अलविदा कहे एक साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने करीब पांच दशक तक अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया। अपने करियर के दौरान एक प्रेमी और रोमांटिक हीरो के तौर पर ऋषि कपूर ने स्क्रीन पर 45 से अधिक अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 30, 2021 06:32 am IST, Updated : Apr 30, 2021 06:32 am IST
Rishi Kapoor- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/SAREGAMA 'बॉबी' से लेकर 'बोल राधा बोल' तक, इन फिल्मों के गानों के जरिए ऋषि कपूर बन गए थे 'बेस्ट रोमांटिक हीरो'

ऋषि कपूर को दुनिया से अलविदा कहे एक साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने करीब पांच दशक तक अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया। अपने करियर के दौरान एक प्रेमी और रोमांटिक हीरो के तौर पर ऋषि कपूर ने स्क्रीन पर 45 से अधिक अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है। उनके रोमांटिक गाने तो आज भी मशहूर हैं। इनमें से कुछ खास अभिनेत्रियां जिनके साथ उन्हें जमकर पसंद किया गया। आइए उनकी शानदार फिल्मों पर एक नजर डालते हैं। 

बॉबी - बॉलीवुड में एक हीरो के रूप में ऋषि कपूर की पहली भूमिका डिंपल कपाड़िया के साथ 'बॉबी' में थी और इसमें उन्होंने साबित कर दिया कि वो एक ऐसे प्रेमी लड़के हैं जिसे ह लडकी पाना चाहती है। 

अमर अकबर एंथनी - इस मामले में वे अपने रोमांस को वास्तविक जीवन में ले गए। नीतू सिंह के साथ उनकी फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' सिजलिंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन रोमांस में बदल गई। नीतू सिंह ने ऋषि कपूर की पत्नी बनने के लिए अभिनय छोड़ दिया। उनका गाना 'एक मैं और एक तू', 'खेल खेल में' पीढ़ियों से पसंदीदा बना हुआ है। 

मजबूत रिश्ते की डोर से बंधा था ऋषि कपूर का फैमिली के साथ रिश्ता, तस्वीरें हैं गवाह

चांदनी - ऋषि कपूर और श्रीदेवी शायद बॉलीवुड में एक सबसे अच्छी जोड़ी के रूप में जाने जाएंगे! हालांकि 'नगीना' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं में श्रीदेवी के साथ नायिका केंद्रित फिल्में थीं, लेकिन उनकी केमिस्ट्री अच्छी रही। उनका गाना 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' हमेशा हिट रहने वाला गाना है। 

सरगम - वह लगातार सह-कलाकार रहीं। ऋषि और जया प्रदा एक साथ 'सिंदूर', 'घर घर की कहानी', 'घराना' और 'धरतीपुत्र' सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 'सरगम' का 'ढपवालीवाले ढपली बाजा' गाना बहुत मशहूर हुआ। 

कर्ज - 'कर्ज' में ऋषि कपूर ने टीना मुनीम के साथ काम किया। फिल्म का हर गीत सुपरहिट है। और फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी। 

फूल खिले हैं गुलशन गुलशन - ऋषि कपूर-मौसमी चटर्जी की जोड़ी वाली कुछ लोकप्रिय फिल्मों में 'जहरीला इन्सान', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' और 'दो प्रेमी' शामिल हैं। किशोर कुमार का ट्रैक 'ओ हंसिनी' जिसमें ऋषि और मौसमी थे, एक जबरदस्त हिट गाना बना और आज भी बॉलीवुड के सबसे अच्छे रोमांटिक गानों में गिना जाता है। 

जमाना - पूनम और ऋषि ने अस्सी के दशक की एक और लोकप्रिय जोड़ी बनाई। उन्होंने 'सीतामगर', 'ये वादा रहा', 'जमाना', 'बीवी ओ बीवी', 'एक चादर मेल सी', और 'तवायफ' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया।

दामिनी - मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ ऋषि कपूर ने 'घायल', 'हीरो', 'शहंशाह' और 'घटक' जैसी कई फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने 'दामिनी' फिल्म की। यह फिल्म दामिनी के चरित्र पर केंद्रित थी, मगर ऋषि कपूर को भी अपने खास अभिनय के लिए याद किया जाएगा। अमेरिका में रह रही इस अभिनेत्री कुछ साल पहले अचानक ऋषि से मिलने पहुंची थीं। ऋषि ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो अभिनेत्री को एक मिनट के लिए पहचान ही नहीं पाए थे।

प्रेम ग्रंथ - माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर 'साहिबान', 'याराना' और 'प्रेम ग्रंथ' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। प्रेम ग्रंथ में अपनी उनकी खास केमिट्री के लिए दोनों के अभिनय को याद किया जाता है।  

बोल राधा बोल - ऋषि और जूही ने 'रिश्तो तो हो ऐसा', 'घर की इज्जत' और 'साजन का घर' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है। 'बोल राधा बोल' इस जोड़ी की खास फिल्म थी जूही के साथ ऋषि कपूर अपने जीवन की अंतिम फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग कर रहे थे, जिसे वह पूरा नहीं कर पाए ।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement