Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Filmfare Awards 2019: ये है विनर्स की पूरी लिस्ट

पद्मावत के गाने घूमर को बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 23, 2019 23:24 IST
Filmfare Awards 2019- India TV Hindi
Filmfare Awards 2019

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 की घोषणा हो गई है। यह अवॉर्ड सेरेमनी मुंबई में हुई। पिछले दिनों यह अवॉर्ड सेरेमनी तब चर्चा में आया था, जब यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे राजकुमार हिरानी को बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। ट्विटर पर इसकी बहुत आलोचना हुई थी। शाहरुख खान, रणवीर सिंह, सारा अली खान, राजकुमार राव, विक्की कौशल, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना, जाह्नवी कपूर सहित कई सिलेब्स इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें। दीपिका पादुकोण ने पहले ही बता दिया था उनके गाने 'घूमर' को बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट...

Best Actor (Male) in a Short Film: हुसैन दलाल, शेमलेस

Best Actor (Female) in a Short Film: कीर्ति कुल्हारी, माया

People's Choice Award for Best Short Film:  प्लस माइनस

Best Short Film (Fiction): रोगन जोश

Best Short Film (Non Fiction): द सॉकर सिटी

Best Background Score: डेनियल जॉर्ज, अंधाधुन

Best Choreography: कृति महेश मिद्या, ज्योति तोमर, घूमर-पद्मावत

Best Cinematography: पंकज कुमार, तुम्बाड

Best Editing: पूजा लद्धा सुरति, अंधाधुन

Best Costume: शीतल शर्मा, मंटो

Best Production Design: नितिन ज़िहानी चौधरी और राजेश यादव (तुम्बाड)

Best VFX: Red Chillies Fx, ज़ीरो

Best Playback Singer (Male): अरिजीत सिंह- (ए वतन, राज़ी)

Best Lyrics: गुलज़ार- (ए वतन, राज़ी)

Best Music Album: संजय लीला भंसाली (पद्मावत)

Best Director (Popular): मेघना गुलज़ार (राज़ी)

Best Film (Popular): राज़ी

Best Film (Critics): श्रीराम राघवन (अंधाधुन)

Best Actor in a Supporting Role (Female): सुरेखा सीकरी (बधाई हो)

Best Actor in a Supporting Role (Male): गजराज राव (बधाई हो), विक्की कौशल (संजू)

Best Original Story: अनुभव सिन्हा (मुल्क)

Best Debut Actor (Male): ईशान खट्टर (बियॉन्ड द क्लाउड्स)

Best Debut Actor (Female): सारा अली खान (केदारनाथ)

Best Debut Director: अमर कौशिक (स्त्री)

Best Actress (Critics): नीना गुप्ता (बधाई हो)

Best Actor (Critics): रणवीर सिंह (पद्मावत)

Best Actress (Popular): आलिया भट्ट (राज़ी)

 Best Actor (Popular): रणबीर कपूर (संजू)

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement