Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कपिल शर्मा ने की सोनू सूद की तारीफ, लिखा- फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई पर असल जिंदगी में हीरो हो

कपिल शर्मा ने की सोनू सूद की तारीफ, लिखा- फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई पर असल जिंदगी में हीरो हो

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक्टर सोनू सूद के नेक काम की तारीफ की है। कपिल शर्मा ने उन्हें असल जिंदगी में हीरो बताया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 23, 2020 11:26 am IST, Updated : Jul 23, 2020 11:26 am IST
sonu sood and kapil sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SONU_SOOD/KAPILSHARMA कपिल शर्मा और सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में प्रवासी लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने सैकड़ों लोगों की मदद की। घर पहुंचाने से लेकर उनके खाने, जरुरत की चीजों सभी का खास ख्याल रखा। सोनू सूद के इस कदम की सभी ने बहुत तारीफ की है। हाल ही में अब वो भारत के करीब 3 हजार स्टूडेंट्स की मदद के लिए आगे आए हैं, जो किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते वहीं फंस गए। इनमें कई छात्र बिहार-झारखंड के भी हैं। सोनू के इस नेक काम के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनकी तारीफ की है।

कपिल शर्मा ने ट्वीट किया-सोनू पाजी इस समय आप जो काम ज़रूरतमंद लोगों के लिए कर रहे हो, उसकी तारीफ़ के लिए हर शब्द छोटा है, फ़िल्मों में भले ही आपने खलनायक की भूमिका निभायी हो पर असल ज़िंदगी में आप हमारे हीरो हो। भगवान करे आप दीर्घायु हों और हमेशा ख़ुश रहें।

बता दें सोनू सूद ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा है कि छात्र अगर रेस्क्यू से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो उन्हें मेल कर सकते हैं। इसके साथ ही सोनू ने ये भी लिखा कि इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज या पैसा नहीं लिया जा रहा है। 

कॉमेडियन कपिल शर्मा भी लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद काम पर लौट आए हैं। द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हो गई है। कपिल शर्मा ने सेट से वीडियोज और फोटो शेयर किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक शो के नए एपिसोड के पहले गेस्ट सोनू सूद होने वाले हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement