मुंबई: अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट शादी के बाद एक बार फिर छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं। किश्वर एकता कपूर के आने वाले टीवी सीरियल ‘ढ़ाई किलो प्रेम’ में अतिथि भूमिका निभाती नजर आएंगी।
किश्वर ‘शक्तिमान’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘पिया का घर’, ‘परवरिश-कुछ खट्टे कुछ मीठे’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं हैं। बिग बॉस 9 में किश्वर के कड़ी प्रतियोगी के रूप में नजर आईं थीं।
किश्वर ने कहा, “मैं पहले एपिसोड का हिस्सा बनूंगी और मैं सुरपंखा की भूमिका में हूं, जो अभिनेत्री के साथ बुरा व्यवहार करेगी।”
ढाई किलो प्रेम दो मोटे लोगों की प्रेम कहानी है, जिनकी सोच में जमीन-आसमान का फर्क है। सीरियल में अभिनेता मेहरजान माजदा पीयूष की भूमिका में हैं। ‘ढ़ाई किलो प्रेम’ 3 अप्रैल से स्टार प्लस पर दोपहर 2 बजे आएगा।
यहां देखिए शो का प्रोमो