
सलमान खान ने अपने ट्वीट में याकूब मेमन को फांसी नहीं देने की अपील की और याकूब के भाई आतंकी टाइगर मेमन पर अपना सारा गुस्सा निकाला। सलमान ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से ये अनुरोध भी किया कि अगर टाइगर उनके देश में है तो उसकी जानकारी दें।

एक निर्दोष शख्स को मारने का मतलब मानवता को मारने जैसा है... टाइगर को पकड़ो और उसे फांसी दो... उसे पकड़ो भाई (याकूब) को नहीं... किधर छुपा है टाइगर? कोई भी उसे टाइगर ना बुलाए... वो इसके लायक नहीं है... फांसी दे दो... कोई टाइगर नहीं है, बिल्ली है, और हम बिल्ली को नहीं पकड़ सकते... शरीफ साहब, एक दरख्वास्त है कि अगर आपके मुल्क में है तो प्लीज़ इत्तिला कर दीजिएगा।
अगली स्लाइड में जानिए सलमान खान ने कैसे मांगी माफी-