Friday, April 19, 2024
Advertisement

'शेरशाह' भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी

विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा (PVC) के जीवन से प्रेरित एक कहानी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी मुख्या भूमिकाओं में हैं।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: August 31, 2021 18:36 IST
शेरशाह- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- AMAZON PRIME VIDEO शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह के रिलीज़ होने के बाद से ही प्रशंसकों और क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को खूब सराहा गया और पूरे भारत और दुनिया भर में इस फिल्म का दिल जीतना अब तक जारी है। कैप्टन विक्रम बत्रा (PVC) के जीवन एवं युद्ध पर पर आधारित यह फिल्म ने रिलीज होते ही सफलता के शिखर को छू लिया और यह भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा, अपने पहले दो हफ्तों में, शेरशाह को 4100 से अधिक भारतीय नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनिया भर के 210 देशों और क्षेत्रों में दर्शकों द्वारा स्ट्रीम किया गया है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर कोई अन्य भारतीय फिल्म इस समय सीमा के भीतर इससे अधिक भारत के नगरों, शहरों एवं दुनिया भर के देशों और क्षेत्रों में नहीं देखी गई है। 

तापसी पन्नू ने पूरी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'ब्लर' की शूटिंग

निर्माता करण जौहर ने कहा “शेरशाह फिल्म हमेशा हमारे दिल के करीब रही है, और फिल्म को मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर मुझे फिल्म और इससे जुड़े हर व्यक्ति के बारे में अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस होता है। PVC पुरस्कार विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की वह कहानी है जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा। इस कहानी के जरिये उनके जीवन, उनके जुनून, देश और डिंपल के लिए उनके प्यार की गहराई समझने के साथ ही हम ये भी समझ पाए कि किस चीज ने उन्हें बहादुर दिल बनाया। सिद्धार्थ और कियारा के अभिनय और विष्णु के निर्देशन को मिले प्यार को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है। मुझे खुशी है कि हमें अमेज़न प्राइम वीडियो में इस फिल्म के लिए सही पार्टनर मिले, जिन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और इस फिल्म को वह मुकाम दिया जिसके लिए वह हकदार है।''

'तू शायर है...' गाने पर माधुरी दीक्षित ने किया उर्मिला मातोंडकर के साथ डांस, वायरल हो रहा है वीडियो 

विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा (PVC) के जीवन से प्रेरित एक कहानी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी मुख्या भूमिकाओं में हैं। साथ ही फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शतफ फिगर और पवन चोपड़ा भी हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। शेरशाह की स्ट्रीमिंग विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'यू' सर्टिफिकेट, 10 सितंबर को होगी रिलीज

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement