Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने की अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन संग सगाई

'स्लमडॉग मिलियनेयर' की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने की अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन संग सगाई

फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन से सगाई कर ली हैं। 

Reported by: IANS
Published : November 22, 2019 17:23 IST
freida pinto- India TV Hindi
freida pinto

फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन से सगाई कर ली हैं। एक्ट्रेस फ्रीडा ने इस बात का ऐलान अपने इंस्टागाम अकाउंट पर किया है। उन्होंने कैरी ट्रैन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें बॉलीवुड स्टार्स के साथ अन्य हस्तियों के शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। 

फ्रीडा ने अपने बॉयफ्रेंड फोटोग्राफर कोरी ट्रैन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''अब सबकुछ समझ आने लगा है। जिंदगी, दुनिया, पहले बहाए गए आंसू और कोशिशें सबकुछ समझ आने लगा है। कुशल लवर्स ने प्यार के बारे में जो भी बाते कही हैं वे भी समझ में आने लगे हैं।"

मधुबाला' फेम एक्टर गुंजन उतरेजा ने अपनी गर्लफ्रेंड से की दूसरी शादी, एक्स वाइफ ने लगाया था ये आरोप

फ्रीडा ने आगे लिखा, "तुम मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे बेहतरीन इंसान हो। तुम्हें यहीं रहना है और मैं तुम्हें यहीं रहने दूंगी। पूरे दिल से तुम्हें ढेर सारा प्यार।"

तापसी पन्नू ने विक्की कौशल को बताया खराब को-स्टार, जानिए असली वजह

फ्रीडा ने इसके साथ अपनी और कोरी की एक खूबसूरत तस्वीर भी पोस्ट की है।

फ्रीडा के इस पोस्ट पर नर्गिस फाकरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों ने हार्ट ईमोजी देकर कमेंट किया है।

कोरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "मेरे लिए जन्मदिन का इससे शानदार तोहफा और क्या हो सकता है। मंगेतर।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement