Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सनी लियोनी ने बताया k

सनी लियोनी ने बताया k

अभिनेत्री सनी लियोनी के अतीत को लेकर लोग अभी भी उन्हें जज करते हैं, इस बारे में अकसर सनी को कहते देखा और सुना जाता है।

Written By: India TV Entertainment Desk
Published : May 19, 2019 05:54 pm IST, Updated : May 19, 2019 06:03 pm IST
सनी लियोनी - India TV Hindi
सनी लियोनी 

नई दिल्ली: अभिनेत्री सनी लियोनी अभी अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के सबसे अच्छे दौर से गुजर रही हैं। उनका कहना है कि उनके दोस्तों की संख्या सीमित है। हिंदी फिल्म उद्योग में अपने सात साल के सफर में सनी ने अपने दम पर खुद को साबित किया। उनके अतीत को लेकर लोग अभी भी उन्हें जज करते हैं, इस बारे में अकसर सनी को कहते देखा और सुना जाता है। 

ईमेल में जब आईएएनएस की तरफ से उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्हें अभी भी ऐसा ही महसूस होता है? इस सवाल के जवाब में सनी ने कहा, "अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मैंने अपने लिए एक जगह बनाई है। मैं वाकई में ज्यादा बाहर नहीं जाती और न ही मैं पार्टी करती हूं, इसलिए मेरी जिंदगी में दोस्तों की संख्या भी सीमित है। मुझे नहीं पता कि पुरानी चीजों को लेकर लोग मेरे लिए अपने मन में वही धारणा रखते हैं या नहीं, लेकिन जो भी हो मैं पहले भी खुश थी और मेरी जिंदगी का यह दौर भी अच्छा है।" 

साल 2011 में सनी ने डेनियल वेबर से शादी की और दोनों के अभी तीन बच्चे हैं। साल 2017 में इस जोड़े ने महाराष्ट्र के लातूर से निशा को गोद लिया और पिछले साल सरोगेसी के जरिए दोनों ने जुड़वां बच्चों नूह और अशर के जन्म की घोषणा की। काम और मातृत्व के बीच तालमेल बैठाना सनी के लिए थोड़ा साबित होता है।

सनी ने कहा, "मैंने कई माता-पिता को तालमेल बिठाते देखा है। हालांकि, यह मेरे लिए थोड़ा कठिन है, क्योंकि हर दिन अलग होता है, लेकिन आप जब एक बार मां-बाप बन जाते हैं, तो आप अपने आप ही कार्यक्रमों की रणनीति बनाना शुरू कर देते हैं।" सनी ने आगे कहा, "अपने बच्चों को देखना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है। यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर है।"

38 वर्षीय सनी ने साल 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला', 'कुछ-कुछ लोचा है', 'मस्तीजादे' और 'वन नाइट स्टैंड' जैसी फिल्मों में काम किया। आने वाले समय में सनी को हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' के लिए कास्ट किया गया है। इस फिल्म में काम करने के लिए सनी बेहद उत्साहित हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement