Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नेपोटिज्म विवाद में टाइगर श्रॉफ को घिरते देख मां आयशा ने दिया करारा जवाब, शेयर किया ये पोस्ट

नेपोटिज्म विवाद में टाइगर श्रॉफ को घिरते देख मां आयशा ने दिया करारा जवाब, शेयर किया ये पोस्ट

अपने बेटे टाइगर श्रॉफ का नाम सामने आने के बाद उनकी मां आयशा श्रॉफ ने करारा जवाब दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 10, 2020 08:16 am IST, Updated : Aug 10, 2020 08:21 am IST
tiger shroff nepotism- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @TIGERJACKIESHROFF टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर लंबी बहस छिड़ी हुई है। इस मुद्दे को लेकर कई सेलेब्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसको लेकर दो गुट बंटे हुए हैं। कुछ स्टार किड्स का सपोर्ट कर रहे हैं तो कई आउटसाइडर्स के संघर्षों का जिक्र कर रहे हैं। इस बीच अपने बेटे टाइगर श्रॉफ का नाम सामने आने से उनकी मां आयशा श्रॉफ ने करारा जवाब दिया है।

दरअसल, नेपोटिज्म की बहस में टाइगर श्रॉफ का भी नाम घसीटा गया, लेकिन उनकी मां आयशा ने अपने बेटे का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत, भाई शौविक और सिद्धार्थ पिठानी से ED करेगी पूछताछ

आयशा श्रॉफ ने टाइगर की एक फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, "सफलता मेरी, जलते कोई और हैं, मेहनत मेरी, थकते कोई और हैं..!"

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। दूसरी तरफ सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच पड़ताल कर रही है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement