Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टाइगर श्रॉफ अब नहीं रहेंगे डांस और एक्शन तक सीमित, हर किरदार का उठाना चाहते हैं लुत्फ

टाइगर श्रॉफ अब नहीं रहेंगे डांस और एक्शन तक सीमित, हर किरदार का उठाना चाहते हैं लुत्फ

टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना दिया है। इसके अलावा उनकी हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुंचाने के लिए काफी है। वर्ष 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले टाइगर...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 24, 2017 07:15 pm IST, Updated : Nov 24, 2017 07:15 pm IST
tiger shroff- India TV Hindi
tiger shroff

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना दिया है। इसके अलावा उनकी हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुंचाने के लिए काफी है। वर्ष 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले टाइगर अपने अनूठे एक्शन और डांस स्टाइल से करियर की शुरुआत में ही लोगों की नजरों में आ गए थे और चॉकलेटी हीरो की छवि के साथ फिल्म दर फिल्म उनकी प्रशंसकों की सूची में इजाफा हो रहा है। टाइगर का हालांकि खुद को सीमित करने का कोई इरादा नहीं है और वह हर तरह के किरदार का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

अनुभवी अभिनेता जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ के बेटे टाइगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं अपने प्रयास को सराहे जाने के लिए भाग्यशाली महसूस करता हूं लेकिन मैं निश्चित रूप से एक्शन और डांस तक सीमित नहीं हूं।" उन्होंने कहा, "यहां तक कि ‘मुन्ना माइकल’ में भी मेरा किरदार अतीत में मेरे द्वारा निभाई भूमिकाओं से अलग था। यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। विशेष रूप से डांस स्टेप्स काफी तेज और कठिन थे लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।" 'ए फ्लाइंग जट्ट' और 'बागी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय व एक्शन का जलवा बिखेर चुके टाइगर कहते हैं, "मैं वास्तव में ऐसे किसी भी किरदार के लिए तैयार हूं जहां मुझे पता है कि मैं मुझे मिली भूमिका के साथ न्याय कर सकता हूं।"

गौरतलब है कि टाइगर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह जल्द ही 'बागी 2' में भी दिखाई देंगे, इस फिल्म के एक लुक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें टाइगर रफ एंड टफ अंदाज में नजर आ रहे हैं। टाइगर कहते हैं, "फिल्म निर्माता मुझे 'बागी 2' के साथ एक नए तरीके के साथ दोबारा लॉन्च करना चाहते थे। यह एक सुनियोजित प्रयास था और हमने इस लुक को लंबे समय तक छुपाकर रखा।" उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे खुशी है कि लोगों ने इस परिवर्तन (नए लुक) को पसंद किया है और इसकी सराहना की है। यह एक सचमुच अच्छा अनुभव है।" टाइगर को 'बागी 2' के इस लुक के लिए निर्देशक अहमद खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने प्रेरित किया था। इस फिल्म में दिशा पटानी भी नजर आएंगी। (OMG! Bigg Boss 11 के घर में आने से पहले इस रियलिटी शो को जीत चुके हैं पुनीश शर्मा)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement