भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। वहीं भारतीय टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना जो इस सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सकी थी, उन्होंने चौथे मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने करियर में हासिल कर ली है, जिसके बाद वह एक ऐसे स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गई हैं जिसमें इससे पहले सिर्फ तीन महिला खिलाड़ी ही शामिल थी।
स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 10000 रन
महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना की गिनती बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है, जिनके बल्ले का कमाल तीनों ही फॉर्मेट में देखने को मिला है। स्मृति मंधाना ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जैसे ही अपने 27 रन पूरे किए उसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर अपने 10000 रन भी पूरे करने में कामयाब हो गई। इसी के साथ स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाली अभी तक की सिर्फ चौथी और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। स्मृति मंधाना से पहले ये कारनामा मिताली राज, सूजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स ने किया था।
महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी
- मिताली राज (भारत) - 10868 रन
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 10652 रन
- चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 10273 रन
- स्मृति मंधाना (भारत) - 10030* रन
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) - 9301 रन
अब तक ऐसा रहा है स्मृति का प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 117 मैचों में खेलते हुए 48.38 के औसत से कुल 5322 रन बनाए हैं, तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में 157 मैचों में 29.87 के औसत से 4050 से अधिक रन बना चुकी हैं। इसके अलावा मंधाना ने 7 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.18 के औसत से 629 रन बनाए हैं। स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें
भारत की जर्सी पहन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लहराया था तिरंगा, अब पाकिस्तान ने अपने प्लेयर पर लगाया बैन
दो दिन में टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पिच क्यूरेटर हुए निराश, भविष्य के लिए कह दी ऐसी बात