Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारत की जर्सी पहन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लहराया था तिरंगा, अब पाकिस्तान ने अपने प्लेयर पर लगाया बैन

भारत की जर्सी पहन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लहराया था तिरंगा, अब पाकिस्तान ने अपने प्लेयर पर लगाया बैन

पाकिस्तान के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत ने दिसंबर महीने की शुरुआत में हुए एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की जर्सी पहनने के साथ तिरंगा भी लहराया था, जिसके बाद अब उनपर अनिश्चितकाल प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 28, 2025 05:01 pm IST, Updated : Dec 28, 2025 05:01 pm IST
भारत बनाम पाकिस्तान- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर कई रोमांचक मुकाबले अभी तक देखने को मिल चुके हैं, लेकिन इस महीने की शुरुआत में एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इस घटना के बाद भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में काफी हाहाकार भी देखने को मिल रही थी। दरअसल पाकिस्तान के इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर उबैदुल्लाह राजपूत दिसंबर महीने की शुरुआत में बहरीन में हुए इस निजी टूर्नामेंट में भारत की जर्सी पहनने के साथ तिरंगा भी लहराते हुए दिखाई दिए। इस घटना के फोटो और वीडियो सामने आने के बाद उनपर कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा था, जिसको लेकर अब पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने अपना फैसला सुना दिया है।

उबैदुल्लाह राजपूत पर लगा अनिश्चितकाल प्रतिबंध

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (पीकेएफ) ने उबैदुल्लाह राजपूत को लेकर एक इमरजेंसी बैठक बुलाई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना फैसला भी सुना दिया है और उबैदुल्लाह पर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्हें महासंघ या अन्य संबंधित अधिकारियों से अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना टूर्नामेंट में खेलने के लिए और विदेश यात्रा करने का दोषी पाया गया। पीकेएफ के सचिव राणा सरवर ने कहा कि राजपूत को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपील करने का अधिकार है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सरवर ने कहा कि महासंघ ने इस घटना पर गंभीरता से ध्यान दिया कि राजपूत न केवल बिना एनओसी के विदेश यात्रा पर गए, बल्कि उन्होंने भारत की एक टीम का प्रतिनिधित्व किया और उनकी जर्सी पहनी और एक मौके पर मैच जीतने के बाद भारतीय ध्वज को अपने कंधों पर लपेटा।

राजपूत ने अपनी सफाई में पहले दिया था ये बयान

बहरीन में हुए निजी टूर्नामेंट के फोटो और वीडियो सामने आने के बाद उबैदुल्लाह राजपूत का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने इस घटना को लेकर माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था और वह एक निजी टीम का हिस्सा थे। हालांकि मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने जिस टीम में मुझे रखा था उसका नाम भारतीय टीम था। मैंने उसी समय आयोजकों से कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल न करें।

ये भी पढ़ें

बाबर, शाहीन T20 टीम से बाहर, पाकिस्तानी स्क्वाड का हुआ ऐलान; इस खिलाड़ी को पहली बार मिली जगह

Women T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने जड़ी संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी, बड़े कीर्तिमान के बराबर पहुंची

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement