मुंबई: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को मुंबई में 25 जनवरी को तीसरे 'यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड' से सम्मानित किया गया। जब उन्हें इस अवार्ड किया जा रहा था तब रेखा ने यश चोपड़ा के लिए इतनी बड़ी बात बोल दी की सब रेखा को देखते रह गए। रेखा ने कहा 'यशजी के बारे में कुछ भी कहना 'छोटा मुंह बड़ी बात' होगी। बावजूद इसके मैं उनके बारे में एक बात तो निश्चित तौर पर कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे प्रेम करना सिखाया।'
इसे भी पढ़े: ऐश्वर्या ने अमिताभ के सामने रेखा को ये क्या कह दिया...
यश जी ने प्रेम करना और शायरी लिखना सिखाया
जी हाँ बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री कही जाने वाली रेखा ने यही बात कही। रेखा ने बताया कि फिल्मकार यश चोपड़ा ने उन्हें प्रेम करना सिखाया और उन्हें 'शायरी' लिखने के प्रति प्रेरित किया। रेखा ने इस मौके पर लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें प्यार करना यश जी ने ही सिखाया था। ये अवार्ड यश चोपड़ा की याद में दिया जाता है, जिनका निधन 2012 में हो गया था।
आखिर क्या कहा रेखा ने?
रेखा ने कहा, 'यश जी की याद में दिए जाने वाले इस सम्मान को पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। वो यश जी ही थे जिन्होंने मुझे प्यार करना सिखाया। मैं सौभाग्यशाली रही कि उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बन पाई। इसके साथ ही मैं कह सकती हूं कि पर्दा अभी गिरा नहीं है। यह मेरी जिंदगी का सबसे बढि़या दौर है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है।'
कई सितारों ने शिरकत की :
रेखा से पहले 'यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड' से स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मेगास्टार अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में हुए इस अवार्ड फंक्शन में रणवीर सिंह, डेविड धवन, जया प्रदा, अदनान सामी, मोहन बाबू और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे नजर आए।