Monday, April 29, 2024
Advertisement

पाइरेसी के खिलाफ सामने आईं विद्या बालन ने कही ये बात

पिछले कुछ वक्त से पाइरेसी को लेकर खतरा काफी बढ़ गया है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस वजह से परेशान है। अब इस लेकर अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि मनोरंजन व्यवसाय को लगातार नुकसान पहुंचा रही पाइरेसी को रोकने के लिए फिल्म उद्योग को एक साथ आने की जरूरत है।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 18, 2018 23:41 IST
vidya- India TV Hindi
vidya

मुंबई: बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त से पाइरेसी को लेकर खतरा काफी बढ़ गया है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस वजह से परेशान है। अब इस लेकर अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि मनोरंजन व्यवसाय को लगातार नुकसान पहुंचा रही पाइरेसी को रोकने के लिए फिल्म उद्योग को एक साथ आने की जरूरत है। विद्या ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "फिल्म उद्योग के लिए इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनने में मुझे खुशी है। हम सभी को एक साथ आने और पाइरेसी पर रोक लगाने की दिशा में काम करने की जरूरत है।"

उन्होंने वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा एक अभियान के समर्थन में शेयर किए गए एक वीडियो के लिंक को रीट्वीट किया जिसे प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सहयोग से शुरू किया गया है।

इस वीडियो में नजर आ रही विद्या कहती हैं, "याद कीजिए उस समय को जब आपने पूरे परिवार के साथ थिएटर में एक फिल्म देखी थी। मंद रोशनी, एक प्रोजेक्टर की झिलमिलाहट, कुरकुरे पॉपकॉर्न और गर्म समोसे के साथ सामूहिक रूप से फिल्म देखने का अनुभव। पिछली बार कब आपने ऐसा अनुभव लिया था। सिनेमा की अवधारण अपने-आप में गर्मजोशी और एकजुटता के सिद्धांत पर आधारित है। पाइरेसी इसे हमसे छीन रही है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement