Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कश्मीर और केरल के बाद खुलेगी '2020 दिल्ली' की फाइल, ट्रेलर ने खड़े किए रोंगटे

कश्मीर और केरल के बाद खुलेगी '2020 दिल्ली' की फाइल, ट्रेलर ने खड़े किए रोंगटे

भारत की पहली सिंगल-शॉट फिल्म '2020 दिल्ली' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो अब काफी चर्चा में है। फिल्म 2020 के दिल्ली दंगों पर बनी है, जो असामान्य हालातों में फंसे आम नागरिकों के संघर्ष की कहानी को उजागर करती है। ये फिल्म 2 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 26, 2025 08:16 pm IST, Updated : Jan 26, 2025 08:16 pm IST
2020 Delhi- India TV Hindi
Image Source : X 2 फरवरी को रिलीज होगी '2020 दिल्ली'

भारत की पहली सिंगल-शॉट फिल्म '2020 दिल्ली', जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स की ओर से फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जो काफी चर्चा में है। इस फिल्म में दिल्ली दंगों की अनकही सच्चाई की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में शाहीनबाग से शुरू हुए CAA विरोध और दिल्ली में भड़के दंगों को दिखाया जाएगा। फिल्म की पूरी कहानी 24 फरवरी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जब एक तरफ डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली में थे तो दूसरी तरफ शहर में हर तरफ दंगे फैले थे।

2020 दिल्ली का ट्रेलर रिलीज

फिल्म में बिजेंद्र काला, समर जय सिंह, सिद्धार्थ भारद्वाज और देवेंद्र मालवीय जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के जरिए बताया जाएगा कि कैसे शाहीनबाग से शुरू हुआ CAA विरोध  “नमस्ते ट्रम्प” तक पहुंच गया।  ‘2020 दिल्ली’ 24 फरवरी 2020 के एक पूरे दिन की कहानी है , जब एक तरफ डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली में थे और दूसरी तरफ़ शहर दंगों की आग में जल रहा था। इन दंगों में 53 लोगों की जान गई।

क्या है फिल्म की कहानी

2020 दिल्ली के माध्यम से फिल्म निर्माता देवेंद्र मालवीय ने इन्हीं दिल्ली दंगों की कड़वी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की है। यह फिल्म पड़ोसी देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को भी उजागर करती है। खासतौर पर 2020 दिल्ली में इन देशों में हिंदू महिलाओं के रेप , हत्या , धर्म परिवर्तन के साथ ही बंधुआ गुलामी जैसे अत्याचारों के से त्रस्त भारत आने की आस में मर रहे असंख्य हिंदुओं के दर्द को बयान करेगी।

2020 दिल्ली की खासियत

खास बात तो ये है कि देवेंद्र मालवीय की ये फिल्म देश की पहली वन शॉट तकनीक वाली फिल्म है। वन शॉट टेक्नीक की बात करें तो स्क्रिप्ट, कोरियोग्राफी, एक्टिंग, लाइटिंग ,सेट्स, सबके बीच सही तालमेल से ही मनचाहा शॉट मिल पाता है।  इसलिये वन शॉट फिल्म सिनेमा का एक अलाव अनुभव है, जिसमें दर्शक को फिल्म के अंदर होने का आभास होता है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement