Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ये हैं 7 सबसे महंगी फिल्में, बनाने में हुई जेब ढीली, चौथी वाली है डिजास्टर, ये दो कमाई के मामले में निकलीं सबकी बाप

ये हैं 7 सबसे महंगी फिल्में, बनाने में हुई जेब ढीली, चौथी वाली है डिजास्टर, ये दो कमाई के मामले में निकलीं सबकी बाप

बॉलीवुड फिल्मों को बनाने में मेकर्स बड़ी रकम झोंक देते हैं। कई हाई बजट फिल्में रिलीज के बाद कमाल करती हैं, वहीं कई फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें मक्खी देखने भी नहीं पहुंचती। आज हम आपको सबसे बड़ी लागत में बनी 7 फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 18, 2025 17:19 IST, Updated : Mar 18, 2025 17:19 IST
7 most expensive movies
Image Source : INSTAGRAM 7 सबसे हाई बजट वाली फिल्में।

अपनी भव्यता और शानदार सिनेमाई अनुभवों के लिए मशहूर भारतीय सिनेमा ने बीते सालों में कई हाई बजट फिल्में बनाई  हैं। इन फिल्मों ने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश में भी दर्शकों को प्रभावित किया है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड या साउथ की कई फिल्मों ने न केवल कहानियों से लोगों को अचंभित किया, बल्कि हाई बजट के मामले में भी नए मानक स्थापित किए। आज हम आपको उन फिल्मों के बार में बताएंगे जो इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्में रही हैं। इन फिल्मों ने रिलीज होने से पहले ही लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया था। फिलहाल इन महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हर फिल्म ने तगड़ी कमाई नहीं की। कुछ की बंपर कमाई रही तो कई बॉक्स ऑफिस फेलियर बन गईं। चलिए आपको इन सबसे महंगी फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्श के बारे में बताते हैं। 

बाहुबली: द कन्क्लूजन 

एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने भारतीय सिनेमा को नई परिभाषा दी। 'बाहुबली: द बिगिनिंग' की ये फिल्म सीक्वल थी। इसे 250 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया था, जो भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने 1,810 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व सफलता मिली।

कल्कि 2898 एडी 

साल 2024 में आई नाग अश्विन द्वारा निर्देशित 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी और कई अन्य स्टार कलाकार शामिल हैं। 600 करोड़ रुपये के चौंका देने वाले बजट में बनी इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये की कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

पुष्पा 2: द रूल

साल 2024 में आई सुकुमार द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2' का निर्माण 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में किया गया था। 2021 की हिट 'पुष्पा: द राइज' की अगली कड़ी 200 मिनट की इस फिल्म ने दुनिया भर में 1742 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जो 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके अलावा इसने वैश्विक स्तर पर 270 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे अधिक ओपनिंग डे दर्ज किया।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 

आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ जैसे सुपरस्टार्स से सजी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 2018 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी थी। अपनी उच्च लागत और स्टार-स्टडेड कास्ट के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही। इसने दुनिया भर में 335 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि यह अपनी लागत वसूलने में सफल रही, लेकिन इसे दर्शकों और आलोचकों से सिरे से नकारा था।

देवरा: पार्ट 1 

कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा में एनटी रामा राव जूनियर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर ने अभिनय किया। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 400 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही और 100 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

साहो 

प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत 'साहो' (2019) सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी। 350 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 433 करोड़ रुपये की कमाई की। मिले जुले रिस्पॉन्स हासिल करने के बावजूद फिल्म अपनी लागत वसूलने में सफल रही।

पद्मावत 

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'पद्मावत' एक पीरियड ड्रामा है जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। 215 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 585 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने व्यावसायिक और आलोचनात्मक दोनों ही दृष्टि से बड़ी सफलता अर्जित की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement