Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयरा की शादी के बाद आमिर खान की फैमिली में होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, बीमार मां के लिए कुछ स्पेशल करेंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

आयरा की शादी के बाद आमिर खान की फैमिली में होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, बीमार मां के लिए कुछ स्पेशल करेंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

एक्टर आमिर खान अपनी मां जीनत के काफी करीब हैं। वो उनके साथ वक्त गुजारना भी पसंद करते हैं। जल्द ही उनकी मां 90 साल की होने वाली हैं और इस खास मौके पर एक्टर अपनी मां के लिए स्पेशल सेलिब्रेशन करने वाले हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 11, 2024 20:01 IST, Updated : Jun 11, 2024 20:42 IST
aaMIR KHAN- India TV Hindi
Image Source : X आमिर खान और उनकी मां जीनत।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी एक्टिंग के  लिए जाने जाते हैं। आमिर अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतते आए हैं। लंबे समय से ब्रेक पर चल रहे एक्टर इवेंट्स और पार्टीज में ही नजर आ रहे हैं। हाल में ही उन्होंने अपनी बेटी आयरा खान की ग्रैंड अंदाज में शादी की, जिसका सेलिब्रेशन कई दिनों तक चला। अब एक बार फिर उनके घर में मेगा स्टाइल सेलिब्रेशन होने वाला है। आमिर खान अपनी मम्मी के जन्मदिन को खास बनाने वाले हैं। लंबी बीमारी से जूझ रही उनकी मां जल्द 90 साल की होने वाली हैं। अपनी अम्मी के 90वें जन्मदिन को बेहद खास बनाने की प्लानिंग में हैं। इस खास मौके के लिए वो 13 जून को जन्मदिन मनाने के लिए अलग-अलग शहरों से कुल 200 से ज्यादा परिवार के सदस्यों को लेकर आने वाले हैं। 

आमिर अपनी मां का खास अंदाज में मनाएंगे जन्मदिन

आमिर खान की टीम की ओर से बताया गया, 'आमिर खान 13 जून को अपनी मां का जन्मदिन मनाने के लिए अलग-अलग शहरों से 200 से ज्यादा परिवार के सदस्यों और दोस्तों को ला रहे हैं। पिछले 1 साल से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। आप जब उनकी तबीयत पहले से बेहतर हो गई है तब सभी एक बड़ा गेट टूगेदर करने की तैयारी कर रहे हैं। इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए भारत भर से परिवार और दोस्तों को लाया जाएगा। इस मौके पर लोग बनारस, बेंगलुरु, लखनऊ, मैसूर और दूसरे राज्यों से आ रहे हैं। यह कहना होगा कि आमिर खान की मां का जन्मदिन उनके मुंबई रेसिडेंस में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है।'

मां के बेहद करीब हैं एक्टर

आमिर खान एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी मां जीनत हुसैन से बेहद प्यार करते हैं। इतना ही नहीं सुपरस्टार उनके साथ एक खास बॉन्ड भी शेयर करते हैं। एक्टर अपनी मां के बेहद करीब हैं। वे अक्सर अपनी फिल्मों और स्क्रिप्ट्स के लिए उनसे अप्रूवल भी लिया करते हैं। कहा जाए तो उनकी मां उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक अहम रोल अदा करती हैं। आमिर खान ने अपनी मां को पवित्र हज यात्रा के लिए मक्का ले जाकर उनसे किया वादा भी कुछ सालों पहले ही पूरा किया था। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल के लिए अपने करियर से ब्रेक लेने का फैसला किया था। वो चेन्नई में भी अपनी मां के इलाज के लिए उनके साथ रुके थे।

इस फिल्म में आएंगे नजर

बता दें, आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। इसके अलावा एक्टर काजोल के साथ 'सलाम वेंकी' में एक कैमियो रोल करते भी नजर आए थे। जल्द ही एक्टर 'सितारे जमीन पर' से दर्शील सफारी के साथ वापसी करेंगे। इसके अलावा वो कई फिल्में भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इन दिनों उनका पूरा फोकस बेटे बेटे जुनैद के निर्देशन में बन रही दो फिल्में भी प्रोड्यूस करने पर हैं। आखिरी बार उन्होंने 'लापता लेडीज' प्रोड्यूस की थी। इसके अलावा वो सनी देओल अभिनीत 'लाहौर 1927' में भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement