Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिल्ली हाईकोर्ट से ऐश्वर्या राय बच्चन को बड़ी राहत, अब फोटो और वीडियो के इस्तेमाल से पहले लेनी होगी इजाजत

दिल्ली हाईकोर्ट से ऐश्वर्या राय बच्चन को बड़ी राहत, अब फोटो और वीडियो के इस्तेमाल से पहले लेनी होगी इजाजत

ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली हाई कोर्ट ने राहत की खबर सुनाई है। अब कोई भी एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो बिना अनुमति के इस्तेमाल नहीं कर सकता।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 11, 2025 03:04 pm IST, Updated : Sep 11, 2025 03:04 pm IST
Aishwarya Rai Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@AISHWARYARAIBACHCHAN_ARB ऐश्वर्या राय बच्चन

दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में अहम आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि किसी भी तरह से उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, फोटो या पर्सनालिटी से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। 

जस्टिस तेजस कारिया ने कई कंपनियों और व्यक्तियों को रोकते हुए कहा कि इस तरह का गलत इस्तेमाल न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाता है बल्कि उनकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। हाईकोर्ट ने साफ किया कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति ऐश्वर्या राय बच्चन की पहचान का गलत इस्तेमाल करता है तो इससे लोगों में यह भ्रम पैदा होगा कि वह उस प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी हैं। यह उनके नाम और शोहरत को नुकसान पहुंचाने वाला होगा। 

पहचान को बताया जीवन का अहम हिस्सा

कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी इंसान की पहचान और इज्जत उसके जीवन का अहम हिस्सा है। ऐसे में बिना अनुमति उनका इस्तेमाल करना उनके जीवन और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है। यह आदेश पर्सनालिटी राइट्स को लेकर एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले भी कई बार सेलिब्रिटीज अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल की शिकायतें करते रहे हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement