
एक दौर ऐसा था जब अक्षय कुमार को बॉलीवुड का कैसानोवा कहा जाता था। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में ही कई हीरोइनों को डेट किया। शिल्पा शेट्टी से लेकर रवीना टंडन संग उनका नाम जुड़ा था। ट्विंकल को भी डेट करने के बाद ही उन्होंने शादी की। वैसे एक अफेयर की चर्चा कम ही होती है। ये अफेयर तब हुआ जब एक्टर बिल्कुल नए थे और फिल्मी दुनिया में बस कदम रखा ही था। जिस हीरोइन के प्यार में एक्टर पड़े थे वो ग्लैमर के मामले में टॉप हसीनाओं को भी फेल करती थीं। उस दौर में भी दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ीं, लेकिन ब्रेकअप के बाद मामला दब गया। अब 30 साल बाद एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों के बीच अफेयर कैसे हुआ।
शीबा ने सुनाया इश्क का किस्सा
उस दौर में अफवाहें थीं कि आप और अक्षय कुमार डेट कर रहे थे। क्या ये सच है? शीबा ने ये सवाल सुनते ही गहरी सांस ली और फिर जोर से हंस पड़ी। एक्ट्रेस ने इस बात को टालने की कोशिश की और कहा कि अब मैं बूढ़ी हो चुकी हैं और इस बात में किसी की दिलचस्पी नहीं बची है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब आप जवान होते हैं और काफी करीब आकर काम करते हैं तो इश्क-विश्क हो जाता है।' उन्होंने बताया कि मिस्टर बॉन्ड दोनों की पहली फिल्म थी जिसमें साथ नजर आए थे। इसी फिल्म के दौरान ही वो प्यार में पड़ गई थी और अचानक ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम दोनों ही फिटनेस के लिए क्रेजी थे। हम दोनों फैमिली फ्रेंड्स भी थे। मेरी नानी और उनकी मां साथ में कार्ड्स खेला करती थीं। तो बस हो गया।'
ब्रेकअप के बाद नहीं हुई बात
आगे जब पूछा गया कि क्या गड़बड़ हुई तो उन्होंने कहा, 'हम बच्चे थे यार, दोनों ही बच्चे थे। मैं इस बारे में अब बात भी नहीं करती। मुझे बहुत फनी लगता है, उसमें बात करने वाली बात ही नहीं है। अब तो याद भी नहीं है 30 साल हो गए। जब आप बहुत यंग होते हैं तो ब्रेकअप होने के बाद दोस्ती भी नहीं रह पाती। यंग होते हैं तो आप बहुत इमोशनल होते हैं और उसके बाद नॉर्मल होना आसान नहीं होता। ब्रेकअप का असर काम और जिंदगी पर भी पड़ता है।' एक्ट्रेस ने इस बातचीत के दौरान ही बताया कि उन दिनों लोग रिलेशनशिप की अफवाहों से बचते थे। शादी और अफेयर की बातों को सामने नहीं आने देते थे, वरना हाथ से फिल्में चली जाती थी। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि उस दौर के प्रोड्यूसर पहले ही ये साइन करा लेते थे कि फिल्म की शूटिंग के बीच बच्चे नहीं पैदा कर सकते और न ही शादी।
अक्षय के साथ इन फिल्मों मे किया काम
शीबा अग्रवाल ने बताया कि उस दौर की वो सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस बन गई थीं। उनके बोल्ड फोटोशूट कराए गए थे, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड की 'सेक्स सिंबल' कहा जाने लगा था। इतना ही नहीं शीबा अग्रवाल का ग्लैमरस अंदाज फिल्मों में नजर आता था। साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। सलमान खान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब जमी थीं। दो फिल्मों- 'प्यार का साया' और 'सूर्यवंशी' में वो साथ नजर आए थे। इसके अलावा संजय दत्त के साथ भी उन्होंने काम किया। अक्षय कुमार के साथ वो 'मिस्टर बॉन्ड', 'लहू के दो रंग' और 'ज़ालिम' में नजर आईं।
बंद हो गए थे लीड रोल मिलना
फिल्मों से ब्रेक के बाद शीबा अग्रवाल ने फिल्म मेकर अकाशदीप से शादी की थी। उन्होंने बताया कि सलमान ने उन्हें शादी की सलाह दी थी। शादी के बाद काम मिलना कम हुआ और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लीड रोल आने बंद हो गए थे और आइटम सॉन्ग ही मिल रहे थे, जिसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनका करियर अब खत्म हो गया है और वो फिल्म के सेट पर बहुत रोई भी थीं। अब एक्ट्रेस फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं। इसके साथ ही साइड रोल्स में नजर आती हैं। आखिरी बार उन्हें बीते साल आई फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था।