Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हममें से एक और का निधन', सतीश शाह की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, बयां किया एक और साथी को खोने का गम

'हममें से एक और का निधन', सतीश शाह की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, बयां किया एक और साथी को खोने का गम

सतीश शाह के निधन से मनोरंजन जगत को तगड़ा झटका लगा है। पियूष पांडे के बाद अचानक आई सतीश शाह के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया। अमिताभ बच्चन ने भी ब्लॉग के जरिए सतीश शाह के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 26, 2025 05:20 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 05:20 pm IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AMITABHBACHCHAN सतीश शाह के निधन पर अमिताभ बच्चन ने व्यक्त किया शोक।

सतीश शाह के आकस्मिक निधन ने मनोरंजन जगत को ही नहीं उनके फैंस को भी झकझोर कर रख दिया है। अभिनेता के फैंस उनके निधन से शोक में हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साराभाई वर्सेस साराभाई में इंद्रवदन की भूमिका के लिए मशहूर सतीश शाह ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। शनिवार को उनके निधन की खबर आई थी और आज सतीश शाह का मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ। अभिनेता को आखिरी विदाई देने साराभाई वर्सेस साराभाई के कलाकार सुमीत राघवन, राजेश कुमार, रत्ना पाठक शाह और रूपाली गांगुली नजर आए। दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन भी सतीश शाह के निधन से हैरान और दुखी हैं। उन्होंने एक ब्लॉग के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है।

सतीश शाह के निधन से शोक में अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में सतीश शाह के निधन को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- 'एक और दिन, एक और काम और एक और शांति। हममें से एक और हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया। सतीश शाह बहुत ही कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए... और भी कई सितारे अब हमारे साथ नहीं रहे। ये एक गंभीर समय है। हर पल हम सबको अशुभ संकेत मिल रहे हैं।'

शो चलते रहना चाहिए- अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में आगे लिखते हैं- 'उस पुरानी कहावत का पालन करना सहज है... 'लेकिन शो तो चलता ही रहना चाहिए'... और ऐसा ही होता है, जैसे जिंदगी चलती रहती है। हर दिन एक विकल्प की अभिव्यक्ति... या जहां भी 'शो' हमें ले जाए... इसलिए... संकट और उदासी, निराशा में भी, सामान्यता और काम का चेहरा बना रहता है... लेकिन नहीं... सामान्यता का पीछा करना अनुचित है।'

Amitabh Bachchan

Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG GRAB
अमिताभ बच्चन का पोस्ट

सतीश शाह ने अमिताभ बच्चन संग इन फिल्मों में किया काम

बता दें, सतीश शाह ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया था। सतीश शाह ने पहली बार 1982 में रिलीज हुई 'शक्ति' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे। रमेश सिप्पी की इस क्राइम ड्रामा में उनके साथ दिलीप कुमार, स्मिता पाटिल, राखी गुलजार, कुलभूषण खरबंदा और अमरीश पुरी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। ये पहली और इकलौती फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के साथ काम किया था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने सतीश शाह की 'हीरो हीरालाल' में भी कैमियो किया था। इसके बाद दोनों 2008 में रिलीज हुई 'भूतनाथ' में भी साथ नजर आए थे।

इन फिल्मों में अपने अभिनय से लूटी वाहवाही

साराभाई वर्सेस साराभाई और ये जो है जिंदगी जैसे टेलीविजन शोज में अपने रोल के लिए मशहूर सतीश शाह ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने शाहरुख खान के साथ 'कल हो ना हो', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'हम आपके हैं कौन' और 'मैं हूं ना' में काम किया और इसके अलावा भी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे। 25 अक्टूबर को अभिनेता ने किडनी संबंधित समस्या के चलते 74 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ेंः आमिर खान-सलमान खान संग ब्लॉकबस्टर देने वाली हीरोइन, जिसे आती हैं 7 भाषाएं, बिजनेसमैन से शादी कर हुई छूमंतर

सतीश शाह को राजेश कुमार ने दिया कंधा, अंतिम विदाई पर फूट-फूटकर रो पड़ीं रुपाली गांगुली

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement