Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान-सलमान खान संग ब्लॉकबस्टर देने वाली हीरोइन, जिसे आती हैं 7 भाषाएं, बिजनेसमैन से शादी कर हुई छूमंतर

आमिर खान-सलमान खान संग ब्लॉकबस्टर देने वाली हीरोइन, जिसे आती हैं 7 भाषाएं, बिजनेसमैन से शादी कर हुई छूमंतर

इस एक्ट्रेस ने आमिर खान से लेकर सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। एक समय पर ये साउथ ही नहीं बॉलीवुड की भी टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थी, लेकिन फिर अचानक ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही ये हीरोइन बड़े पर्दे से गायब हो गई।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 26, 2025 04:34 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 04:34 pm IST
Asin- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SIMPLY.ASIN असिन।

फिल्मी दुनिया में कुछ ऐसी हसिनाएं भी हैं, जिन्होंने कुछ ही फिल्में कीं और फिर शादी करके बड़े पर्दे से हमेशा के लिए दूर हो गईं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का सिक्का चला चुकीं असिन भी इन्हीं हसिनाओं में से एक हैं। असिन लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर असिन कम ही पोस्ट शेयर करती हैं और जो पोस्ट शेयर भी करती हैं, वह या तो उनकी बेटी से जुड़े होते हैं या फिर पुरानी फिल्मों से। आज असिन अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं, इस मौके पर आपको उनके करियर के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी जानते हैं कि फिल्मी चकाचौंध से दूर असिन अब कहां हैं और क्या कर रही हैं।

कैथोलिक मलयाली परिवार से हैं असिन

आमिर खान, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ रोमांस कर चुकीं असिन का जन्म आज ही के दिन यानी 26 अक्टूबर 1985 को कोच्चि में हुआ था और वह सिरो-मालाबार कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। असिन के पिता जोसफ थोट्टूमकल एक पूर्व सीबीआई अधिकारी और बिजनेसमैन थे और उनकी मां का नाम सेलीन थोट्टूमकल है, जो एक सर्जन हैं। असिन ने कोच्चि के ही नेवल पब्लिक स्कूल और सेंट टेरेसा कॉलेज से अपनी पढ़ाई की।

सात भाषाएं बोल सकती हैं असिन

असिन की एक और खासियत ये है कि वह करीब 7 भाषाएं बोल सकती हैं। उन्हें मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी, इंग्लिश, प्रेंच और संस्कृत आती है। असिन तब सिर्फ 15 साल की थीं, जब उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिए थे। उन्होंने 2001 में 'नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वह ‘अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मयी’,  ‘एम. कुमारन सन ऑफ महालक्ष्मी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। वहीं 2008 में उन्होंने आमिर खान की 'गजनी' से बॉलीवुड डेब्यू किया और बॉलीवुड में भी छा गईं। उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ 'रेडी' (2011) और अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी 786' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में काम किया।

अक्षय बने मैचमेकर

असिन ने अपने 14 साल के करियर में 25 फिल्में कीं और फिर अचानक बड़े पर्दे से ओझल हो गईं। असिन ने माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की है, जिनसे उनकी मुलाकात 'हाउसफुल 2' के प्रमोशन इवेंट के दौरान हुई थी। अक्षय कुमार ने असिन और राहुल की लव स्टोरी में मैचमेकर का काम किया था और इसका खुलासा खुद राहुल शर्मा ने किया था। असिन जब अक्षय और टीम के अन्य सदस्यों के साथ प्राइवेट जेट से जा रही थीं, तब अक्षय ने राहुल से उनकी मुलाकात करवाई थी। राहुल, अक्षय के करीबी दोस्त थे और ये प्राइवेट जेट भी उन्हीं का था।

2016 में करोड़पति बिजनेसमैन से रचा लिया ब्याह

अक्षय ने राहुल और असिन से कहा कि वह साथ में अच्छे लगते हैं और दोनों को डेट करना चाहिए। उस दौरान तो असिन खामोश रहीं, लेकिन जब उन्हें राहुल के बारे में बता चला तो वह हैरान रह गईं। 1300 करोड़ के मालिक की सादगी देख वह हैरान थीं। दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया और फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। साल 2016 में  असिन ने राहुल से शादी कर ली और अभिनय से दूर चली गईं। उनकी आखिरी फिल्म 'ऑल इस वेल' थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी। 2017 में असिन ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अरिन राइन रखा, ये नाम उन्होंने अपना और राहुल का नाम जोड़कर रखा है। उन्होंने अपनी बेटी को कोई सरनेम नहीं दिया है और उसे जाति-धर्म के भेदभाव से दूर रखा है। असिन फिलहाल अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं और मुंबई में ही रहती हैं।

ये भी पढ़ेंः सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट, जिसकी अमिताभ बच्चन के बाल काटते वक्त गई जान, दिया था एंग्री यंग मैन वाला लुक

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement