Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, जिन्होंने दर्शकों को कर दिया बोर, मेकर्स को हुआ भारी नुकसान

साल 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, जिन्होंने दर्शकों को कर दिया बोर, मेकर्स को हुआ भारी नुकसान

साल 2025 में कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से कुछ ही दर्शकों का दिल जीत पाई। वहीं, गिनी-चुनी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 05, 2025 06:09 am IST, Updated : Dec 05, 2025 06:11 am IST
Movies of 2025- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM साल 2025 की बड़ी फिल्में

साल 2025 की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से हुई। इस साल सबसे पहले 10 जनवरी को 'गेम चेंजर' रिलीज हुई, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आए। एस शंकर की फिल्म न ऑडियंस को पसंद आई और न ही ये मूवी एक अच्छा बिजनेस कर पाई। इस फिल्म के कुछ दिनों बाद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने जैसे-तैसे बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाया। उसके बाद फरवरी से लेकर अब तक गिनी-चुनी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं, बाकी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। चलिए उन फिल्मों की लिस्ट देखते हैं, जिन पर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला और ऑडियंस को बोरिंग लगी।

2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में-

'वॉर 2' फ्लॉप साबित हुई है क्योंकि 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट के मुकाबले इसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 364.3 करोड़ कमाए थे।

सैकनिल्क के अनुसार, राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'मालिक' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 25.04 करोड़ और दुनिया भर में 29.51 करोड़ रहा। फिल्म ने अपने शुरुआती हफ्ते में 21.20 करोड़ की कमाई करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' भी इस साल की फ्लॉप फिल्म रही है। फिल्म का बजट 40 से 60 करोड़ के बीच था, जबकि इसने दुनिया भर में 31.5 करोड़ ही कमाए।

'बागी 4' साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों मे से एक थी, लेकिन फ्लॉप हो गई। फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ था, लेकिन इसने भारत में केवल 53.38 करोड़ और दुनिया भर में सिर्फ 77.67 करोड़ रुपये कमाए। 

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। इसे 10 जनवरी, 2025 को रिलीज किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं किया। फिल्म ने दुनिया भर में मात्र 19.05 करोड़ रुपये कमाए थे।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.03 करोड़ रहा, जबकि विश्व स्तर पर इसने 23.41 करोड़ कमाए।

'आजाद' फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई क्योंकि यह अपने बजट 80 करोड़ के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम कलेक्शन कर पाई, जो 10 करोड़ भी बहुत मुश्किल से कमा पाई। अजय देवगन के कैमियो के बावजूद, फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में नाकाम रही। 

2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक 'मेरे हस्बैंड की बीवी' भी शामिल है और बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर अभिनीत इस फिल्म को शुरुआती दिनों में अच्छा रिव्यू मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना 60 करोड़ का बजट तक निकालने में नाकाम रही। दुनिया भर में सिर्फ 10.5 करोड़ रुपये कमा पाई।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म 'लवयापा' सिनेमाहॉल में 7 फरवरी को आई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यह बुरी फ्लॉप रही। इसने मात्र 8.85 करोड़ का कलेक्शन किया था।

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7.38 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने शुरुआती कुछ दिनों में बढ़त दिखाई, लेकिन पहले सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट आई और यह लगभग 70 लाख ही कमा पाई।

'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर एक फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ था, लेकिन यह अपनी लागत का एक-चौथाई हिस्सा भी वसूल नहीं कर पाई। इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 65.75 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रवि किशन, रोशनी वालिया, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा और दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी फिल्म नजर थे।

ये भी पढ़ें-

पलक मुच्छल ने बताया क्यों टली पलाश-स्मृति मंधाना की शादी? बताई असली वजह

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement