Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड की सबसे भुतहा लोकेशन, जहां हुई अमिताभ-बिपाशा की फिल्मों की शूटिंग, कैसे बना हॉरर स्पॉट?

बॉलीवुड की सबसे भुतहा लोकेशन, जहां हुई अमिताभ-बिपाशा की फिल्मों की शूटिंग, कैसे बना हॉरर स्पॉट?

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने अपने साथ हुए हॉरर एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। कई बार कलाकारों को ऐसी जगहों पर भी शूटिंग करना पड़ा है, जिनकी डरावनी हिस्ट्री रही है। इन्हीं में से एक है कोलाबा का मुकेश मिल्स, जहां शूटिंग करते समय बिपाशा बसु की भी हालत खराब हो गई थी।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 18, 2025 21:18 IST, Updated : Jun 18, 2025 21:18 IST
Bipasha Basu
Image Source : INSTAGRAM कैसे हॉरर स्पॉट बना ये शूटिंग लोकेशन?

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड में कई हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्हें अकेले देखने में अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है। लेकिन, क्या आप उन फिल्मों और कलाकारों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सचमुच किसी हॉन्टेड लोकेशन पर शूटिंग की है। मुंबई में एक शूटिंग लोकेशन हुआ करती थी, जो सच में भुतही मानी जाती थी। इस शूटिंग लोकेशन पर अमिताभ बच्चन से लेकर बिपाशा बसु तक जैसे सितारे काम कर चुके हैं। हम बात कर रहे हैं मुंबई के कोलाबा में स्थित मुकेश मिल्स, जहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई और यहां काम करते हुए कई कलाकारों ने डरावनी घटनाओं का सामना किया।

बॉलीवुड की सबसे डरावनी लोकेशन

इस शूटिंग लोकेशन को 2019 में शूटिंग के लिहाज से बंद कर दिया गया था। ये बॉलीवुड की सबसे डरावनी लोकेशन्स में से एक है, जिसे बीएमसी द्वारा बंद कर दिया गया था। बीएमसी द्वारा मुकेश मिल्स कम्पाउंड पर इसलिए ताला जड़ दिया गया, क्योंकि इसकी स्थिति बेहद खराब थी। हालांकि, इस लोकेशन में शूटिंग बंद होने से पहले ही लोग यहां काम करने से डरते थे, जिसकी वजह धी इस कम्पाउंड का इतिहास और यहां घटी घटनाएं।

1982 में लग गई थी आग

Conde Nast Traveller की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश मिल्स की स्थापना 1990 के दशक की शुरुआत में ईस्ट अफ्रीकन हार्डवेयर लिमिटेड के मालिक मूलजीभाई माधवानी ने की थी। ये तब की बात है जब मुंबई के आस-पास के इलाकों में कई मिलें बनाई गई थीं। इस मिल को समुद्र के किनारे बनाया गया और इस दौरान इसके आस-पास कोई अन्य मिल नहीं थी। सालों बाद 1982 में इस मिल में आग लग गई और इसमें काम कर रहे कई मजदूर मारे गए। वहीं कैम्पस भी पूरी तरह बर्बाद हो गया।

इसी मिल में फिल्माया गया अमिताभ बच्चन का सुपरहिट गाना

बता दें, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' (1991) का सुपरहिट गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' इसी मिल में फिल्माया गया था। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' का गाना 'व्हिसल बजा' की शूटिंग भी इसी मिल में हुई थी। संजय दत्त-पूजा भट्ट की 'सड़क' का भी एक सीन यहीं फिल्माया गया था। एक पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने मुकेश मिल्स में काम करने का अपना अनुभव साझा किया था।

मुकेश मिल्स में काम करने का अमिताभ बच्चन का एक्सपीरियंस

अमिताभ बच्चन ने मुकेश मिल्स में शूटिंग का अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए लिखा था- 'पुराने जमाने की मशीनें एक बड़े से हॉल में अभी भी मौजूद हैं। कच्चे माल को रखने के लिए तैयार किए गए ड्रम यहां-वहां बिखरे पड़े हैं। जंग लगे लोहे का सामान जो शायद आग में तबाह हो गई हैं, एक कैमरामैन के लेंस के जरिए अंधेरे में डरावने सीन को क्रिएट करने के लिए बिलकुल परफेक्ट है।'

डर गई थीं बिपाशा

बिपाशा बसु को फिल्म 'फुटपाथ' का एक सीन करना था, जिसकी शूटिंग मुकेश मिल्स में ही हो रही थी। इस दौरान वह बुरी तरह डर गई थीं और शूटिंग छोड़कर चली गईं। उन्होंने कहा था- 'मुझे मुकेश मिल्स में फुटपाथ की शूटिंग करना था। यह डरावना माना जाता था। मुझे कैम्पस की दूसरी मंजिल में शूटिंग करना था। मैं आमतौर पर अपने डायलॉग नहीं भूलती थी, लेकिन उस दिन मैं एक कमरे में अकेली थी और बाकि सब दूसरे रूम में थे। मुझे आगे बढ़ते हुए बोलना था, इस दौरान लगा जैसे मुझे कुछ रोक रहा है। मुझे सेट से बाहर निकाला गया और पवित्र जल और ऐसी ही चीजें दी गईं।'

काम्या पंजाबी ने भी किया था डरावनी घटना का जिक्र

कम्या पंजाबी ने इंडिया फोरम्स के साथ बातचीत में मुकेश मिल्स में काम करने का अपना एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए कहा था कि शूटिंग के पहले ही दिन उन्होंने अपना कीमती सामान खो दिया और फिर उनकी कार भी खराब हो गई। लेकिन, वह तब दंग रह गईं जब पागलखाने में कैदियों के रूप में काम करने वाली एक लड़की अचानक ऐसे रिएक्ट करने लगी जैसे उस पर भूत-प्रेत का साया हो। उसकी आवाज मर्दाना हो गई और वह पूरी तरह बदल गई। मैं उस लड़की को देखना चाहती थी, लेकिन मुझे उसके पास जाने से रोक दिया गया। काम्या ने कहा कि वह इस घटना से इतना डर गईं कि वहां दोबारा जाने का ख्याल ही छोड़ दिया था।

आयुष्मान खुराना ने किया था इस शूटिंग लोकेशन का जिक्र

आयुष्मान खुराना ने कुछ साल पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मुकेश मिल्स का जिक्र किया था। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उन्होंने इस लोकेशन को लेकर कुछ कहानियां सुनी हैं। लोग यहां अंधेरे के बाद शूटिंग करने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये लोकेशन हॉन्टेड है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement