Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यूएई में 14 महीने से कैद काट रहा रिटायर्ड मेजर भाई, एक्ट्रेस ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बोली- 'अंधेरी सुरंग...'

यूएई में 14 महीने से कैद काट रहा रिटायर्ड मेजर भाई, एक्ट्रेस ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बोली- 'अंधेरी सुरंग...'

सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सेना से रिटायर अपने भाई को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका भाई 14 महीने से यूएई में कैद में है, जिसकी मदद के लिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Nov 04, 2025 08:47 am IST, Updated : Nov 04, 2025 09:02 am IST
celina jaitly- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@CELINAJAITLYOFFICIAL यूएई में 14 महीने पहले हिरासत में लिए गए थे सेलिना के भाई विक्रांत।

सेलिना जेटली एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो सालों से भारत माता की सेवा कर रहा है। अभिनेत्री के पिता विक्रम कुमार जेटली सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत रह चुके हैं और उनके नाना, कर्नल एरिक फ्रांसिस भी भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में सेवारत थे। यही नहीं, सेलिना के भाई विक्रांत कुमार जेटली भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर रह चुके हैं, जो इन दिनों यूएई में मुश्किल में फंसे हैं। विक्रांत को सितंबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में लिया गया था, जिन्हें छुड़ाने के लिए सेलिना ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को एक्ट्रेस की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने अपने भाई और भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली की मदद के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी।

सिक्योरिटी रीजन के चलते हिरासत में लिए गए थे विक्रांत

सेलिना ने कोर्ट को दी जानकारी में बताया कि उनके भाई विक्रांत 2016 से यूएई में रह रहे हैं और कथित तौर पर उन्हें नेशनल सिक्योरिटी रीजन के चलते 2024 में हिरासत में लिया गया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यूएई में विक्रांत को प्रभावी कानून प्रतिनिधित्व प्रदान कराएं। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में भाई के लिए यूएई में कानूनी रिप्रेजेंटेटिव का अनुरोध किया है।

सितंबर में हिरासत में लिए गए थे विक्रांत

सेलिना जेटली ने कोर्ट की सुनवाई के बाद एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस केस से संबंधित जानकारी फैंस के साथ साझा की। एक्ट्रेस के अनुसार, उनके भाई एमएटीआईटीआई ग्रुप में कार्यरत थे, जो ट्रेडिंग, रिस्क मैनेजमेंट और कंसल्टिंग सेवाओं में शामिल है। एक्ट्रेस के अनुसार, उनके भाई को पिछले साल सितंबर से किडनैप करके हिरासत में रखा गया है और उनके परिवार को अब तक विक्रांत की स्थिति या फिर कानूनी स्थिति की कोई जानकारी नहीं है, जबकि परिवार की ओर से एक साल से भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास को इससे अवगत कराया जा रहा है।

भाई से संपर्क नहीं कर पा रही थीं सेलिना

एक्ट्रेस के वकील ने दावा किया कि कई कोशिशों के बाद सेलिना या उनका परिवार, विक्रांत से संपर्क नहीं कर पा रहा था। जिस पर जज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एक्ट्रेस और उनके भाई के बीच संपर्क सुनिश्चित करने का प्रयास करें। कोर्ट ने विदेश मंत्रालय से एक्ट्रेस और उनके भाई और यूएई में मौजूद उनकी पत्नी से बातचीत करवाने को कहा है और साथ ही साथ विदेश मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों की स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी है।

सेलिना को मिली आशा की किरण

सेलिना ने सुनवाई के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कोर्ट के निर्देश की सराहना की और इसे आशा की किरण बताया है। अपने पोस्ट में सेलिना ने लिखा- '14 महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मैं अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी तक पहुंच गई हूं। मैं अभी-अभी माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय से बाहर आई हूं, जहां मेरे भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली से संबंधित मेरी रिट याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई हुई। माननीय जस्टिस सचिन दत्ता ने मेरी याचिका पर नोटिस जारी किया और सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। आप हमारे लिए लड़े हैं भाई, अब समय है आपके लिए खड़े होने का।'

एक साल से कर रही थी उत्तर का जवाब

सेलिना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'एक साल से मैं आपके लिए जवाब ढूंढ़ रही हूं। अब मैं हमारी सम्मानित सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वह आपके लिए लड़े, आपको सुरक्षित वापस लाए। मेरी सरकार, जिस एकमात्र संस्था पर मुझे भरोसा है, वह भारत सरकार है, और मुझे विश्वास है कि वे इस चौथी पीढ़ी के सैनिक, युद्ध के दिग्गजों के बेटे, पोते और परपोते की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिन्होंने अपना सब कुछ, अपनी पूरी जवानी, हमारे राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दी और जो COAS वीरता प्रशस्ति के धारक हैं। मैं अपने भाई के साथ और अपने लिए खड़ी हूं, क्योंकि मैं इस परीक्षा से गुजर रही हूं जो ईश्वर ने हमारे सामने रखी है।'

ये भी पढ़ेंः एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की फ्रेंड रिक्वेस्ट तो शख्स को चढ़ी सनक, भेजने लगा अश्लील वीडियो और फोटो, हुआ गिरफ्तार

'सुना है मराठी एक्ट्रेस है...' गोविंदा के रूमर्ड अफेयर पर पत्नी सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, कमाई को लेकर कही ये बात

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement