Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिलीज से पहले ही विवादों के फेर में उलझी दिलजीत दोसांझ की फिल्म, पाकिस्तान से जुड़ा है पेंच, सर्टिफिकेट को लेकर बवाल

रिलीज से पहले ही विवादों के फेर में उलझी दिलजीत दोसांझ की फिल्म, पाकिस्तान से जुड़ा है पेंच, सर्टिफिकेट को लेकर बवाल

बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में उलझ गई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की कास्टिंग का विरोध किया जा रहा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 13, 2025 9:52 IST, Updated : Jun 13, 2025 9:52 IST
Diljit Dosanjh
Image Source : INSTAGRAM दिलजीत दोसांझ

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' का सर्टिफिकेट रोकने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में FWICE ने CBFC के अध्यक्ष प्रसून जोशी से अनुरोध किया कि वे फिल्म को प्रमाणपत्र न दें क्योंकि इसमें कथित तौर पर पाकिस्तानी कलाकार हनिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला हैं। पत्र में लिखा है, 'सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B मंत्रालय) द्वारा हाल ही में जारी किए गए निर्देशों के मद्देनजर, जिसमें भारतीय प्रस्तुतियों में पाकिस्तानी मूल की सामग्री और पाकिस्तानी कलाकारों के साथ सहयोग पर रोक लगाई गई है और FWICE द्वारा अपनाए गए समानांतर रुख के मद्देनजर, हम CBFC से अनुरोध करते हैं कि वे प्रमाणन के साथ आगे बढ़ने से पहले इन निर्देशों और राष्ट्रीय हित के विचारों के साथ तालमेल बिठाएं।'

पाकिस्तानी कलाकारों के चलते रोक की मांग

इसमें कहा गया है, 'हम सीबीएफसी की निष्पक्ष और कठोर प्रमाणन प्रक्रिया की सराहना करते हैं और विश्वास करते हैं कि आप इस अनुरोध पर उचित विचार करेंगे।' इससे पहले, भाजपा चित्रपट कामगार अघाड़ी ने भी दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल करने का विरोध किया था और सीबीएफसी से फिल्म को भारत में रिलीज न करने की मांग की थी। संघ ने एक बयान में कहा, 'हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ने का कड़ा विरोध करते हैं। भाजपा चित्रपट कामगार संघ की मांग है कि सरदार जी 3 को सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने दिया जाए। यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह राष्ट्रीय भावना और हमारे देश की गरिमा के बारे में है।'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुस्से में लोग

बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में नागरिकों पर हमला किया और 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। हमले में मारे गए सभी लोगों की पहचान पर्यटकों के रूप में की गई, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। पहलगाम हमले के लगभग 2 सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया और पूरे पाकिस्तान में आतंकी ढांचे का अधिकांश हिस्सा नष्ट कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच भारत सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और बिचौलियों को पाकिस्तान से आने वाली सामग्री के बारे में एक सलाह भी जारी की। सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को तत्काल प्रभाव से फिल्मों, वेब सीरीज, गानों और पॉडकास्ट सहित पाकिस्तान-मूल की सामग्री को बंद करने की सलाह दी गई। भारत में पाकिस्तानी अभिनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement