बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे गोविंदा इन दिनों अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। इन खबरों में दावा किया गया कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेने वाले हैं। हालांकि इन खबरों के बाद सुनीता अहूजा ने खुद कई बार आकर साफ किया है कि ऐसा नहीं होने वाला है। सुनीता अहूजा अपने बेवाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सुनीता एक बार यहां तक कह चुकी हैं कि उन्हें गोविंदा जैसा पति नहीं बल्कि बेटा चाहिए। सुनीता ने कपिल शर्मा के शो में गोविंदा के सामने ही ये बात कही थी।
गोविंदा जैसा पति नहीं बोटा मिले
सुनीता और गोविंदा का रिश्ता बीते कुछ साल से लगातार सुर्खियों में रहा है। गोविंदा अक्सर ही रियालिटी टीवी शो में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं। कुछ महीनों पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी गोविंदा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। यहां सुनीता ने बताया था कि गोविंदा हमेशा काम में व्यस्त रहते हैं और कम ही छुट्टियों का समय निकाल पाते हैं। साथ ही सुनीता ने कहा था कि गोविंदा भले ही पति के रूप में उतने खरे नहीं उतरे हैं, लेकिन बेटे के रूप में वे दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं। सुनीता ने यहां कहा था, 'गोविंदा भले ही पति के रूप में उतना समय नहीं निकाल पाएं, लेकिन एक बेटे के तौर पर गोविंदा से अच्छा कोई दूसरा नहीं हो सकता। गोविंदा अपनी मां की पूजा करते हैं और पैर धोकर पीते हैं। मैं अगले जनम के लिए यही चाहती हूं कि भले ही मुझे गोविंदा जैसा पति न मिले लेकिन गोविंदा जैसा बेटा जरूर मिले।' बता दें कि गोविंदा और उनकी मां का रिश्ता काफी खास रहा है। गोविंदा को उनकी मां ने ही अकेले पाला है और हीरो बनने की राह दिखाई थी।
पिता से अनबन मां से प्यार
बता दें कि गोविंदा की जिंदगी स्टार बनने से पहले काफी संघर्षों से भरी रही है। गोविंदा ने अपनी मां के साथ विरार में रहा करते थे। गरीबी के बीच जीवन निकालने वाले गोविंदा की मां भगवान की बड़ी भक्त रही हैं। हालांकि गोविंदा के पिता भी फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे हैं। लेकिन गोविंदा के अपने पिता के साथ रिश्ते कोई खास अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन गोविंदा अपनी मां को भगवान की तरह पूजते रहे हैं। स्टार बनने से पहले के भी कई किस्से गोविंदा खुद सुनाया करते हैं। गोविंदा ने 80 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया। हालांकि बीते कुछ साल से गोविंदा को कोई खास काम नहीं मिल रहा है। अब गोविंदा इन दिनों अपनी पत्नी सुनीता अहूजा के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।