Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं करीना? तैमूर-जेह की नैनी ने बताया सीक्रेट

आखिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं करीना? तैमूर-जेह की नैनी ने बताया सीक्रेट

करीना कपूर खान जितनी डेडिकेटेड अपनी काम को लेकर हैं, उतनी ही बेहतरीन मां भी हैं। करीना अपने दोनों बेटों का पूरा ध्यान रखती हैं। अब हाल ही में तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना की परवरिश को लेकर खुलकर बात की और ये भी बताया कि उनके बेटों के साथ उनका बिहेवियर कैसा होता है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 29, 2024 20:39 IST, Updated : Jul 29, 2024 20:49 IST
kareana kapoor khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी।

43 साल की करीना कपूर एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक शानदार मां भी हैं और उनसे जुड़े लोग अक्सर इसके लिए उनकी तारीफ करते हैं। पति सैफ और बेटों के साथ समय बिताने का वह कोई मौका नहीं छोड़तीं। करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी की है और उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। एक हिंदू परिवार से होने के बाद भी जब करीना ने सैफ अली खान से शादी का फैसला लिया था उनकी काफी आलोचना हुई थी। हिंदी होकर मुस्लिम से शादी करने पर कई बार एक्ट्रेस को लेकर ये सवाल भी उठते हैं कि आखिर वह किस धर्म को मानती हैं। अब उनके बेटों तैमूर अली खान और जेह की नैनी ने एक्ट्रेस के इस सीक्रेट से पर्दा उठा दिया है।

कौन सा धर्म मानती हैं करीना?

हिंदी रश से बातचीत करते हुए तैमूर-जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना से जुड़ी कई बातें बताईं। ललिता ने करीना की आस्था को लेकर भी बात की और बताया कि करीना 'अपनी मां बबिता कपूर की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं।' ललिता डिसिल्वा ने करीना की आस्था के बारे में बात करते हुए कहा- 'वह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं, लेकिन मुझसे अक्सर बोरती थीं कि अगर आप चाहें तो बेटों को भजन सुना सकती हैं। तो मैं अक्सर उनके बेटों को भजन सुनाती थी। हां,वह मुझे खासतौर पर एक पंजाबी भजन 'एक ओंकार' प्ले करने के लिए भी कहती थीं। उन्हें पता है कि बच्चों के आस-पास का माहौल पॉजिटिव होना चाहिए।'

ललिता ने की करीना की तारीफ

करीना की तारीफ करते हुए ललिता डिसिल्वा ने कहा- 'करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं। वह बेहद अनुशासित हैं और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी मां (बबीता) भी बेहद अनुशासित हैं। मैंने करीना के बचपन को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने जो कहा था, उससे मुझे पता चला कि उनकी मां भी उनकी तरह बेहद अनुशासित थीं। वह हमेशा उनकी पढ़ाई पर ध्यान देती थीं और एक टाइम टेबल बनाए रखती थीं और निश्चित करती थीं कि करीना उसका पालन करें।'

एक जैसा होता है घरवालों और स्टाफ का खानाः ललिता

ललिता डिसिल्वा आगे कहती हैं- 'वे बहुत ही सरल लोग हैं। मॉर्निंग रूटीन ऐसा होता है कि स्टाफ, करीना और सैफ, हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं। ऐसी कोई बात नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से खाना होगा। एक जैसा खाना और खाने की क्वालिटी भी सेम। कितनी ही बार तो ऐसा भी हुआ कि हम सबने एक साथ खाना खाया है।' बता दें, ललिता इससे पहले अनंत अंबानी की भी नैनी रह चुकी हैं और हाल ही में वह अनंत अंबानी की शादी में भी पहुंची थीं। कई साल गुजर जाने के बाद भी अंबानी फैमिली ललिता को अनंत-राधिका की शादी में बुलाना नहीं भूली।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement