Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तीन शादी करने वाला वो एक्टर, जिसपर लगा था रेप का आरोप, फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया करियर

तीन शादी करने वाला वो एक्टर, जिसपर लगा था रेप का आरोप, फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया करियर

90 के दशक में अपने लुक्स और एक्टिंग से लोगों के दिल पर कब्जा करने वाले इंदर कुमार का 26 अगस्त को 52वीं बर्थ एनिवर्सरी है। साल 2017 में उनकी कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। हालांकि, वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से खूब चर्चा में रहे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 26, 2025 06:00 am IST, Updated : Aug 26, 2025 06:00 am IST
inder kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PALLAVIKUMAR.27 इंदर कुमार

सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार का 28 जुलाई, 2017 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें रात लगभग 12:30 बजे दिल का दौरा पड़ा, जब वह अंधेरी के फोर बंगलो स्थित अपने घर पर थे। आज इंदर कुमार की 52वीं बर्थ एनिवर्सरी है जो आज भी अपने काम के लिए याद किए जाते हैं। इंदर ने कई फिल्मों में काम किया और सलमान के साथ 'कहीं प्यार न हो जाए', 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'वांटेड' में अभिनय किया। वह अपनी प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते थे।

अक्षय-सलमान संग काम कर ये एक्टर बना था स्टार

जयपुर के मारवाड़ी परिवार में जन्मे इंदर कुमार का पूरा नाम इंदर कुमार सराफ था। अपने पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इंदर कुमार ने 1996 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' थी, जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन लीड रोल में थे। 90 के दशक में लगातार हिट देकर वह स्टार बन गए थे। इसके बाद इंदर कुमार ने 'मासूम', 'तिरछी टोपी वाले', 'बागी', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'हथियार' और 'तुमको ना भूल पाएंगे' जैसी कई हिट फिल्में काम किया। सफलता मिलने के बाद उन्होंने शादी कर ली।

तीन शादी के बाद हुई एक्टर की मौत

इंदर कुमार ने अपने मेंटॉर राजू करिया की बेटी सोनल से पहली शादी की, लेकिन दोनों का 5 महीने बाद तलाक हो गया। उस वक्त सोनल प्रेगनेंट थीं। 2009 में उन्होंने दूसरी शादी की। इंदर की दूसरी पत्नी कमलजीत कौर थी जो दो महीने में अलग हो गए। साल 2013 में इंदर कुमार ने पल्लवी श्रॉफ से शादी कर ली और एक बेटी भावना के पैरेंट्स बने। कई परेशानी झेलने के बाद 2017 में इंदर कुमार की मौत हो गई और आज ही के दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

रेप केस में इंदर कुमार हुए थे गिरफ्तार

​इंदर कुमार का करियर सही से चल रहा था कि वह विवादों में फंस गए। 2014 में एक मॉडल और एक्ट्रेस ने उन पर रेप और शोषण का आरोप लगा दिया। लेकिन एक्टर ने कोर्ट को बताया कि दोनों का रिश्ता उस मॉडल के मर्जी से बना था। इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया और 10 जून को इंदर कुमार को जमानत मिली। वहीं 2017 में इंदर कुमार की दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई।

हेलीकॉप्टर स्टंट ने बर्बाद कर दिया करियर

इंदर कुमार जब 2003 में फिल्म 'मसीहा' के लिए शूटिंग कर रहे थे तो उनके साथ एक घटना घटी थी, जिसने उनका हिट करियर बर्बाद कर दिया। 'मसीहा' में इंदर कुमार हेलीकॉप्टर पर खुद से स्टंट कर रहे थे, लेकिन उसी दौरान एक्टर हेलीकॉप्टर से गिर गए। चोट इतनी गंभीर लगी कि इंदर कुमार पांच साल तक बिस्तर से उठ नहीं पाए। बता दें कि वह एकता कपूर के लंबे समय से चले आ रहे टीवी धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी के किरदार में भी नजर आए थे। वह आखिर बार फिल्म 'छोटी सी गुजारिश' में नजर आए थे और 'फटी पड़ी है यार' नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement