दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू करने वाली खुशी अब तक तीन फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन उनकी किसी भी फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। खुशी अपनी फिल्मों, एक्टिंग के साथ ही अपने बदले लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब खुशी कपूर ने बताया कि कैसे उन्हें उनके लुक्स को लेकर काफी कुछ देखना-सुनना पड़ा। उन्होंने बताया कि स्कूल में उन्हें इग्नोर किया जाता था, उनकी कोई सोशल लाइफ नहीं थी। उन्होंने बताया कि पहले वो बिल्कुल अलग दिखती थीं जिस वजह से उन्हें अक्सर बदसूरत और अकेला महसूस होता था।
खुशी को याद आए बचपन के दिन
जी म्यूजिक कंपनी के साथ एक इंटरव्यू में खुशी ने अपने स्कूल के दिनों की याद शेयर की। बचपन को याद करते हुए खुशी ने कहा, ‘मैं स्कूल में बेहद बदसूरत दिखती थी। लड़के मेरे पास आते थे और बोलते थे कि ये चिट्ठी तुम अपनी दोस्त को दे देना। मैं बस मैसेंजर हुआ करती थी, जो लड़कों के लेटर लड़कियों तक पहुंचाती थीं।
सर्जरी की बात को कुबूल करती हैं खुशी
खुशी ने याद किया कि लोग उनका मजाक बनाते थे और समय के साथ इन सब बातों का असर उनपर भी पड़ा। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने में ही सही हर किसी ने उनका मजाक उड़ाया। खुशी मानती हैं कि उन्होंने इससे उबरने के लिए कॉस्मैटिक सर्जरी का सहारा लिया है।

सर्जरी के लिए क्या बोली खुशी
खुशी का कहना है कि वो सर्जरी के बारे में ओपनली बात कर सकती हैं। उनका कहना है कि किसी को झूठी तसल्ली देने से अच्छा तो ये है कि वह इस बारे में खुलकर बात करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्हें एक स्क्रीन लाइव इवेंट में लुक्स को लेकर जज किया गया था। उन्होंने कहा कि वो मां और बहन जैसी खूबसूरत नहीं थीं और उन्हें इसके लिए खूब ताने सुनने को मिले हैं।
खुशी कपूर ने लुक्स पर बात करते हुए कहा
खुशी कहती हैं कि उन्हें लुक्स के लिए ट्रोल किया जाता है। लोग ये भूल जाते हैं कि किसी को इतना भला बुरा बोलने से उसके दिल और दिमाग पर क्या असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘जब मैं छोटी थी तब लोग मेरा बहुत मजाक उड़ाते थे। मैं अपनी बहन और मां की तरह खूबसूरत नहीं दिखती थी। इसका मेरे दिल दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ और मुझे नहीं लगता किसी को भी उनके फिलर्स, स्किनकेयर और सर्जरी के हिसाब से परखा जाना चाहिए।’