Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'नदिया के पार' की गुंजा अब कहां हैं? करती है ये काम, 43 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल

'नदिया के पार' की गुंजा अब कहां हैं? करती है ये काम, 43 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल

43 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई, जिसने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया। इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक, आज भी कोई भूल नहीं पाया है। क्या आप जानते हैं कि 'नदिया के पार' की अब कहां है और क्या करती हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 06, 2025 10:25 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 10:25 pm IST
nadiya ke paar actress- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM RAJSHRI 'नदिया के पार' की गुंजा

1982 में रिलीज हुई 'नदिया के पार' वो फिल्म है, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। सादगी और प्रेम पर बनी इस फिल्म की कहानी इतनी खूबसूरती से पेश की गई थी कि एक बार कोई देख ले तो वह इसे बिना बोर हुए बार-बार देख सकता है। फिल्म के हर कलाकार को दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिला था, जिन्हें वह आज भी भूल नहीं पाए हैं। ये उन्हीं फिल्मों में से एक है जो कितनी भी पुरानी हो जाएं, लेकिन हर बार देखने का मन करता है। फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि इसकी प्यारी गुंजा और चंदन का प्यार भी सभी के दिलों को छू गया। इसमें गुंजा की सादगी देख हर कोई उनका दीवान हो गया। 'नदिया के पार' में गुंजा का भोलापन और शरारती स्वभाव दोनों दर्शकों को पसंद आया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज नदिया के पार की गुंजा कहां है और क्या कर रही हैं?

बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं बिजनेसवुमन

गुंजा यानी साधना सिंह आज भी सिनेमा में एक्टिंव हैं और इतने साल बाद भी वह बेहद खूबसूरती लगती हैं, जिसे बयां करना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है। एक्ट्रेस के चेहरे पर वही गुंजा वाली मासूमियत आज भी देखने को मिलती है, लेकिन फिल्मों में काम करने के बाद भी वे अपना खुद का बिजनेस करती है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक बिजनेसवुमन भी हैं। एक्ट्रेस साधना सिंह अपना क्लोथिंग ब्रांड चलाती हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में शुरू किया है। साधना सिंह के क्लोथिंग ब्रांड का नाम 'कच्चे धागे' है।

43 साल से सिनेमा में काम कर रहीं एक्ट्रेस

पर्दे पर शांत सी दिखने वाली गुंजा उर्फ साधना सिंह कई फिल्मों में अब तक काम कर चुकी हैं और 43 साल से सिनेमा में लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'कैसी ये पहेली' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भर पूर है। फिल्म की कहानी एक मां और बेटे पर बनी है। इसमें साधना ने मां का किरदार निभाया है जो अपने बेटे की तलाश में है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कोई खास बज नहीं था और न ही खास कमाई की थी।

साधना सिंह टीवी जगत में भी हैं सक्रिय 

एक्ट्रेस साल 2022 की कोर्टरूम ड्रामा टीवी सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' और फिल्म शॉर्ट फिल्म 'द्रोणाचार्य' में काम कर चुकी है। हालांकि, उनके काम को लेकर ज्यादा कोई चर्चा नहीं होती है, इसलिए पता ही नहीं चलता कि वह कब-क्या करती हैं।

ये भी पढे़ं-

70 के दशक की एक्ट्रेस, जो पति के उठने से पहले कर लेती थी मेकअप, वजह सुन सोनाक्षी सिन्हा का ये था रिएक्शन

कैंसर से जूझ रही थी एक्ट्रेस, मां की जिम्मेदारियां भी निभाना हो गया था मुश्किल, बुरे वक्त को किया याद

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement