स्मृति मंधाना ने रविवार को अपनी शादी कैंसिल होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है। अब स्मृति मधाना के बाद पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी कैंसिल होने की खबर दी है। पलाश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा मैं अब अपने निजी रिश्तों से पीछे हट गया हूं और आगे बढ़ने का फैसला कर चुका हूं। बीते कुछ मेरे काफी मुश्किल रहे हैं। साथ ही पलाश अफवाह फैलाने वालों को धमकी देते हुए यहां तक कहा कि मेरी टीम ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी।
इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
पलाश ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबा संदेश साझा किया, जिसमें बताया कि पिछले कुछ दिन कितने चुनौतीपूर्ण रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है।' इस स्थिति को अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताते हुए, उन्होंने कहा कि 'लोगों को अपुष्ट अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते देखना बहुत दुखदायी रहा है। उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग मेरे लिए सबसे पवित्र चीज के बारे में निराधार अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया देते हैं। हमारे शब्द ऐसे जख्म दे सकते हैं जिन्हें हम कभी समझ नहीं सकते।' उन्होंने अपने फॉलोअर्स को याद दिलाया कि ऑनलाइन गलत सूचनाओं के कारण दूसरों को कहीं ज्यादा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। पलाश ने यह भी खुलासा किया कि उनकी टीम अपमानजनक सामग्री फैलाने वाले व्यक्तियों या प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा, 'मेरी टीम झूठी और अपमानजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करेगी।'
स्मृति मंधाना का अपनी शादी पर बयान
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में मंधाना ने पुष्टि की कि शादी रद्द कर दी गई है। मंधाना ने लिखा, 'पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर काफूी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने की विनती करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का मौका दें।' पलाश और स्मृति 23 नवंबर को स्मृति के गृहनगर सांगली, महाराष्ट्र में शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हालांकि, क्रिकेटर के पिता की तबीयत खराब होने के कारण उनकी शादी कथित तौर पर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। खबरों के मुताबिक, श्रीनिवास मंधाना को शादी वाली सुबह सीने में तकलीफ होने लगी और उन्हें तुरंत सर्वहित अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- BB 19 Finale Live Update: 5 खिलाड़ियों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग, किसके सिर सजेगा बिग बॉस-19 का ताज?