Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Raid 2 Vs Hit 3 Vs Retro: BO पर भिड़े 3 सुपरस्टार्स, सबसे तगड़ी कमाई कर भारी पड़ा रेट्रो स्टार, पीछे छूटे अजय देवगन और नानी

Raid 2 Vs Hit 3 Vs Retro: BO पर भिड़े 3 सुपरस्टार्स, सबसे तगड़ी कमाई कर भारी पड़ा रेट्रो स्टार, पीछे छूटे अजय देवगन और नानी

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते तीन धांसू एक्टर की फिल्मों की टक्कर देखने को मिल रही है। साउथ के दो शानदार एक्टर्स नानी और सुर्या की फिल्में छाई हुई हैं। वहीं पहले दिन की रेस में अजय देवगन भी दोनों से ज्यादा पीछे नहीं हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 02, 2025 10:12 am IST, Updated : May 02, 2025 10:12 am IST
Raid 2 Vs Hit 3 Vs Retro- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अजय देवगन, सूर्या और नानी।

बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं और इनसे उम्मीद लगाई जाती है कि ये शानदार प्रदर्सन करते हुए खूब नोट छापेंगी और मेकर्स के ऊपर पैसों की बारिश हो जाएगी, लेकिन जैसी उम्मीद होती है ठीक वैसा ही हर बार नहीं होता। कई फिल्मों का बजट इतना बड़ा होता है कि अच्छी शुरुआत के बाद भी लागत की रिकवरी नहीं हो पाती और अब तो इंडस्ट्री में महंगी फिल्में बनाने का दौर आ गया है। इस हफ्ते सिनेमाघरों में तीन सुपरस्टार की फिल्म रिलीज हुई है। हिंदी सिनेमा का नेतृत्व अजय देवगन की फिल्म रेड 2 कर रही है। वहीं साउथ सिनेमा से दो पैन इंडिया फिल्में भी रिलीज की गई हैं। इसमें नानी की 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' शामिल हैं। तीनों ही फिल्में बीते दिन गुरुवार को रिलीज हुईं और पहले ही दिन बंपर ओपनिंग की। तीनों में सबसे आगे सूर्या की 'रेट्रो' हैं, लेकिन सभी की कमाई में मामुली अंतर ही है। सेकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार जानें जानें किसने कितनी कमाई पहले दिन की है और आगे इनकी कमाई कैसी रहेगी।

'रेड 2' की कमाई

'रेड 2' से पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ भी। फिल्म ने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग की। 'रेड 2' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी दोनों ही सामने आ गए हैं। 'रेड 2' ने सभी भाषाओं में पहले दिन भारत में लगभग 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। गुरुवार 01 मई 2025 को रेड 2 की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 34.36% थी। फिल्म की कमाई रेट्रो से थोड़ी ही कम रही, लेकिन नानी की फिल्म 'हिट 2' को कड़ी टक्कर दे रही हैं। अभी इस हफ्ते में अजय देवगन की फिल्म के पास तीन दिन अभी बाकी हैं। ऐसे में ये कमाई 4 दिनों में ही आसानी से 50 करोड़ रुपये के पार जा सकती है। यानी पहले वीकेंड का कलेक्शन जबरदस्त हो सकता है। वीकेंड पर कमाई के आंकड़े में इजाफा होने की पूरी उम्मीद भी है।

'हिट 3' की कमाई

'हिट: द थर्ड केस' भी उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है। उम्मीद के अनुसार फिल्म की कमाई शानदार हो रही है। पहले दिन ही फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की है। नानी की ये फिल्म सेकेंड हाइएस्च ओपनिंग फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 'हिट: द थर्ड केस' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी भी सामने आ चुकी है। पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग 18.00 करोड़ रुपये की कमाई की। 'हिट: थर्ड केस' की गुरुवार 01 मई 2025 को कुल 87.98% तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी। रेड 2 की तरह ही इसकी कमाई भी वीकेंड पर बढ़ेगी और इसका आंकड़ा भी 50 करोड़ को आसानी से छू लेगा। 

'रेट्रो' की कमाई

'रेट्रो' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन ही अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की। सुर्या फिर से बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं। पूजा हेगड़े के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि उनकी फिल्म इस पूरे हफ्ते धांसू कमाई करेगी और आसानी से फिल्म की कमाई का आंकड़ा 50 करोड़ पार कर लेगा। ये हफ्ता फिल्म इंडस्ट्री के लिए शानदार होने वाला है। उम्मीद है कि तीनों ही फिल्मों के शानदार प्रदर्शन से मेकर्स के नुकसान की भरपाई हो सकेगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement