Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दुबई में शो करने के लिए कॉमेडियन को खटखटाना पड़ा हाईकोर्ट का दरवाजा, विदेश यात्रा पर क्यों लगी है पाबंदी?

दुबई में शो करने के लिए कॉमेडियन को खटखटाना पड़ा हाईकोर्ट का दरवाजा, विदेश यात्रा पर क्यों लगी है पाबंदी?

राजपाल यादव को अपनी विदेश यात्रा के चलते हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। इस मामले में अगला फैसला 14 अक्तूबर को आएगा।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 10, 2025 08:28 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 08:28 pm IST
Rajpal Yadav- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RAJPALOFFICIAL राजपाल यादव

दिल्ली उच्च न्यायालय ने चेक बाउंस मामले में अभिनेता राजपाल यादव की एक अर्जी पर शुक्रवार को पुलिस और एक निजी कंपनी से जवाब मांगा जिसमें उन्होंने दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई जाने की अनुमति मांगी है। न्यायमूर्ति रवींदर डुडेजा ने यादव की अर्जी पर दिल्ली पुलिस और मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किए और मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध कर दी। यादव के वकील ने दलील दी कि अभिनेता को ‘बिहारी ग्लोबल कनेक्ट’ नामक कंपनी ने दुबई में दिवाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि अभिनेता 17 से 20 अक्टूबर तक विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं। यह अर्जी यादव की लंबित पुनरीक्षण याचिका के संदर्भ में दायर की गई है, जिसमें उन्होंने चेक बाउंस मामले में निचली अदालत द्वारा उन्हें दी गई सजा को चुनौती दी है।

जेल में काटे थे 3 महीने

 यादव को उच्च न्यायालय ने पहले भी कई मौकों पर विदेश यात्रा की अनुमति दी थी। पिछले वर्ष जून में अदालत ने चेक बाउंस मामले में उनकी दोषसिद्धि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था, बशर्ते कि वह दूसरे पक्ष के साथ सौहार्दपूर्ण समझौते तक पहुंचने की संभावना तलाशने के लिए "ईमानदार और वास्तविक कदम" उठाएं। उस समय, यादव के वकील ने कहा था कि यह एक फिल्म के निर्माण को लेकर वित्तपोषण के लिए वास्तविक लेनदेन था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही और जिसके परिणामस्वरूप भारी वित्तीय नुकसान हुआ। वकील ने कहा था कि यादव को पहले ही अन्य संबंधित मामलों में लगभग तीन महीने की कैद हो चुकी है। यह मामला वर्तमान में दिल्ली उच्च न्यायालय मध्यस्थता केंद्र में विचाराधीन है।

कॉमेडी के किंग हैं राजपाल

बता दें कि राजपाल यादव कॉमेडी की दुनिया के किंग हैं और आज भी अपनी कमाल टाइमिंग से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। अपने करियर में 210 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके राजपाल ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है। यहां बॉलीवुड में आज भी उनके मुकाबले की कॉमेडी करना कम ही लोगों के बस की बात है। राजपाल के खाते में 21 से ज्यादा फिल्में हैं जो आने वाले समय में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement