टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतने के साथ सीरीज को भी 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले को एकतरफा 9 विकेट से अपने नाम किया जिसमें यशस्वी जायसवाल के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं इस मुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शदीप सिंह के एक सवाल पर कोहली ने भी उन्हें जवाब देने में देरी नहीं लगाई।
अर्शदीप ने कहा रन कम रह गए नहीं तो आज भी सेंचुरी पक्की थी
विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला, जिसमें वह जहां शुरुआती दो मुकाबलों में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे तो वहीं तीसरे वनडे में 271 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली के बल्ले से 65 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। कोहली ने इस सीरीज में कुल 302 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया। इस मुकाबले के खत्म होने के साथ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की जिसमें उन्होंने कोहली से कहा कि “पाजी, रन कम रह गए, सेंचुरी आज पक्की थी वैसे।”
कोहली ने अर्शदीप सिंह के इस सवाल का जवाब देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई और अर्शदीप सिंह से कहा कि “टॉस जीत गए नहीं तो तेरी भी पक्की थी ड्यू (ओस) में।” बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल तीसरे वनडे में टॉस जीतने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे में पिछले 20 मुकाबलों में एक भी टॉस नहीं जीता था।
कोहली बने साल 2025 में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारतीय टीम की ये साल 2025 में आखिरी वनडे सीरीज थी, अब टीम इंडिया अगले साल यानी 2026 में जनवरी के महीने में घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। विराट कोहली साल 2025 में वनडे में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिसमें उन्होंने 13 मुकाबलों में खेलते हुए 65.10 के औसत से कुल 651 रन बनाए। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है जिनके बल्ले से साल 2025 में वनडे में कुल 650 रन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने उड़ाई अफ्रीकी बॉलर की धज्जियां, करियर में पहली बार लगाया नो लुक सिक्स, देखें VIDEO