बीते कई महीनों से राखी सावंत मीडिया के बीच नजर नहीं आई थीं। वो कई महीनों भारत में नहीं थीं और अपना ज्यादा वक्त दुबई में गुजार रही थीं। सोशल मीडिया पर राखी एक्टिव रहती थी और कई जिम वीडियो साझा किया करती थीं, कई बार वो अपने पुराने वीडियो भी साझा करती थीं, लेकिन पैप्स के सामने उनकी मस्ती को लोग काफी मिस कर रहे थे। अब महीनों बाद वो दोबारा मुंबई लौट आई हैं। हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाली राखी सावंत ने एक बार अपने बयान से लोगों को हैरान कर दिया है। उनके अटपटे बयान वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राखी सावंत का बयान
सामने आए वीडियो में आप राखी को ये कहते सुन सकते हैं, 'मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रही, मेरी मां ने एक चिट्ठी छोड़ी थी कि तुम्हारे असली पापा तो डोनाल्ड ट्रंप हैं।' इसके बाद ही एक पैप ने कहा कि वो मोदी जी को बहुत परेशान कर रहे हैं आज कल जिसके जवाब में राखी सावंत ने कहा कि थैक्यू सो मच, मेरे साथ पंगा न लो। राखी की इन बातों में जाहिर तौर पर सच्चाई नहीं है। हमेशा की तरह उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये बात कही है। बिना सोचे समझे बेबाकी से वो मीडिया के सामने एक बार फिर आई हैं।
यहां देखें वीडियो
बिग बॉस में आ सकती हैं नजर
इसके अलावा राखी सावंत के कई और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें से एक में वो कहती दिख रही हैं कि उनकी एंट्री बिग बॉस 19 में होगी और वो बीबी हाउश में धमाका करेंगी। फिलहाल मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई खुलासा नहीं किया है, न ही कोई आधिकारिक ऐलान किया गया है।
ऐसा है राखी का लुक
राखी के लुक की बात करें तो वो चमचमाती ब्लैक साड़ी में नजर आईं। घुंघराले बालों और सिल्वर शिमरी जूलरी से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने डांस भी किया और इसके अलावा वो अपने कई और बयानों से लोगों को हैरान करती दिखीं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने दावा किया था कि वो पाकिस्तानी एक्टर से शादी करने वाली हैं। पाकिस्तान जाने की भी काफी चर्चा रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने खुलासा किया कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था। जल्द ही एक्ट्रेस टीवी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: हाथ में ड्रिंक, चेहरे पर मुस्कान, दोस्त की शादी में दिखा ईशा अंबानी का जलवा, 5 लाख की ड्रेस पर टिकी लोगों की नजरें
न बाहुबली, न दंगल, ये है 21वीं सदी की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्म, स्कूलों के पाठ्यक्रम का है हिस्सा