Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मां काली का अवतार धारण कर क्रॉस को बनाया प्रॉप, सिंगर के वीडिया पर बवाल, ईश्वर के नाम पर खिलवाड़ का लगा आरोप

मां काली का अवतार धारण कर क्रॉस को बनाया प्रॉप, सिंगर के वीडिया पर बवाल, ईश्वर के नाम पर खिलवाड़ का लगा आरोप

भारतीय मूल की कैनेडियन रैपर टॉमी जेनिसिस अपने नए वीडियो 'ट्रू ब्लू' को लेकर विवादों में घिर गई हैं। इस गाने में धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और इस म्यूजिक वीडियो को जल्दी से जल्दी डिलीट करने की मांग कर रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 22, 2025 19:38 IST, Updated : Jun 22, 2025 19:38 IST
Genesis Yasmine Mohanraj
Image Source : INSTAGRAM जेनेसिस यास्मीन मोहनराज के म्यूजिक वीडियो पर मचा बवाल

भारतीय मूल की कैनेडियन रैपर टॉमी जेनेसिस उर्फ जेनेसिस यास्मीन मोहनराज अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गई हैं। एक दिन पहले ही उनका नया म्यूजिक वीडियो 'ट्रू ब्लू' जारी किया गया है और अब इसे लेकर सिंगर की जमकर आलोचना हो रही है। इस गाने पर धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और गाने को जल्दी से जल्दी डिलीट करने की डिमांड कर रहे हैं। टॉमी जेनेसिस का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'ट्रू ब्लू' हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर यूजर इस गाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

टॉमी जेनेसिस के वीडियो पर मचा बवाल

दरअसल, इस गाने में टॉमी जेनेसिस ने मां काली जैसा अवतार धारण किया है। उन्होंने पूरे शरीर को नीले रंग से पेंट किया है और सोने के गहने, गहरे लाल रंग की बिंदी लगाई है। इसी के साथ उन्होंने क्रॉस पकड़ा है, जिसे प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया है। कई जगह पर वह क्रॉस को चाटती नजर आईं तो कहीं शरीर के अन्य अंगों पर इसे रखकर अजीब ढंग से पोज देती दिखीं। जेनेसिस के इस वीडियो ने सिर्फ हिंदू धर्म के लोगों को ही नहीं, ईसाई धर्म के लोगों को भी परेशान कर दिया है।

ट्रू ब्लू को बताया ईश्वर का अपमान

टॉमी जेनेसिस के लेटेस्ट वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स इसे ईश्वर की निंदा बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपनी तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए उन्होंने ईश्वर का अपमान किया है। कुछ ने इसे चीप पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए वीडियो को रिपोर्ट करने की बात भी कही है। यूट्यूब पर टॉमी जेनेसिस के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- 'अगर आप भारत और भारतीय संस्कृति के बारे में थोड़ा भी नहीं जानतीं तो इसके प्रति आसक्त होना छोड़ दें...' वहीं एक ने लिखा- 'इस वीडियो को प्ले ना करें और तुरंत रिपोर्ट करें।' ऐसे ही कमेंट करते हुए यूजर सिंगर के वीडियो को लेकर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं।

तमिल-स्वीडिश बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं टॉमी जेनेसिस

कई लोगों का कहना है कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए यह बहुत ही अपमानजनक तरीका है। जेनेसिस पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जान-बूझकर आक्रोश भड़काने के इरादे से ऐसा म्यूजिक वीडियो जारी किया है। बता दें, टॉमी जेनेसिस का असली नाम जेनेसिस यास्मीन मोहनराज है और उनका नाम वैंकूवर, कनाडा में हुआ था। वह तमिल और स्वीडिश बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। जेनेसिस अपने बोल्ड शैली वाले गानों के लिए मशहूर हैं और इससे पहले भी वह ऐसे म्यूजिक वीडियो जारी कर चुकी हैं, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement