Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इन दो महिलाओं ने बचाई सैफ अली खान की जान, अब एक्टर की बहन बोलीं- तुम दोनों गुमनाम हीरो हो

इन दो महिलाओं ने बचाई सैफ अली खान की जान, अब एक्टर की बहन बोलीं- तुम दोनों गुमनाम हीरो हो

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब अस्पताल से घर आ गए हैं। सैफ अली खान की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। इसी बीच एक्टर की बहन ने अपने एक पोस्ट के जरिए दो खास लोगों को शुक्रिया अदा किया है। ऐसा उन्होंने क्यों किया चलिए आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 22, 2025 01:45 pm IST, Updated : Jan 22, 2025 01:45 pm IST
Saif Ali khan family - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सबा पटौदी, सोहा अली खान, सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर और करीना कपूर।

बीते गुरुवार की रात सैफ अली खान पर धारदार चाकू से घर में घुसे अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया था। बताया गया कि आरोपी चोरी की मंशा से घर में दाखिल हुआ। गंभीर हालत में एक्टर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी की गई। सैफ अली खान की हालत अब बेहतर है। पांच दिन अस्पताल में गुजारने के बाद एक्टर अब घर आ गए हैं। घर पर उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया। मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान घर लौटे तो उनके परिवार और प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है। एक्टर के घर लौटने के कुछ घंटों बाद सैफ की छोटी बहन सबा पटौदी ने एक पोस्ट साझा किया और 'गुमनाम नायकों' का शुक्रिया अदा किया।

सबा ने लिखा ये खास पोस्ट

सबा ने मंगलवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सैफ के स्टाफ, उनके सबसे छोटे बेटे जेह की नैनी एलियामा फिलिप और एक अन्य महिला स्टाफ सदस्य के साथ कुछ सेल्फी शेयर कीं। उन्होंने लिखा, 'अनसुने हीरो... जिन्होंने वाकई तब अपना काम किया जब सबसे ज्यादा जरूरत थी! आप दोनों और मेरे भाई और उसके परिवार को सुरक्षित रखने में योगदान देने वाले सभी लोगों को आशीर्वाद! आप सबसे अच्छे हैं।' इससे पहले सबा ने अस्पताल में सैफ से मिलने के बाद उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी भी साझा की थी। 

saba pataudi

Image Source : INSTAGRAM
सबा पटौदी का पोस्ट।

पहले भी दिया था हेल्थ अपडेट

उन्होंने लिखा, 'भाई के साथ वापस आकर और समय बिताकर बहुत अच्छा लगा (दिल वाली इमोजी)। पिछले 2 दिनों में उन्हें सकारात्मक बने रहने और धीरे-धीरे और लगातार ठीक होते देखकर खुशी हुई। हालांकि मुझे हाल ही में अहसास हुआ कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, लेकिन भाई और मुझे अब्बा (पिता) की क्रिकेट चोटों की याद आ गई! मुझे कुछ न करके अपनी उंगली को भी उनके जैसा ही छोड़ने का लालच था (आंख मारने वाला इमोजी) लेकिन ऐसा नहीं हुआ! परिवार के साथ रहकर खुशी हुई। हमेशा साथ।'

क्या करती हैं सैफ की बहन

बता दें, सैफ अली खान की छोटी बहन सबा एक जानी-मानी जूलरी डिसाइनर हैं। दिल्ली और मुंबई में उनका ज्यादा वक्त बीतता है। लाइमलाइट से सबा काफी दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो खासा एक्टिव हैं। सबा ने शादी नहीं की है और अपनी मां के साथ वक्त गुजारती हैं। सैफ और सोहा के साथ भी सबा काफी टाइम स्पेंड करती हैं। इस घटना के दौरान सबा मुंबई में मौजूद नहीं थीं। सबा अली खान भोपाल राज्य की तत्कालीन ‘प्रिंसली स्टेट’ द्वारा शाही धर्मार्थ बंदोबस्ती के रूप में स्थापित रॉयल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी भी हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement