Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जिस हीरोइन को सीरीज में देखना नहीं चाहती थी शबाना आजमी, अब उसी के सामने मानी गलती तो पैर पड़ गई एक्ट्रेस

जिस हीरोइन को सीरीज में देखना नहीं चाहती थी शबाना आजमी, अब उसी के सामने मानी गलती तो पैर पड़ गई एक्ट्रेस

शबाना आजमी और ज्योतिका की अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर आज एक शानदार लॉन्च इवेंट के दौरान जारी किया गया। इस दौरान शबाना आजमी ने ज्योतिका से जुड़ा एक किस्सा साझा किया, जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस उनके पैर छूने लगीं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 18, 2025 19:43 IST, Updated : Feb 18, 2025 20:57 IST
Shabana Azmi, jyothika
Image Source : INSTAGRAM शबाना आजमी और ज्योतिका।

18 फरवरी को 'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर लॉन्च किया गया और इसके लिए एक खास इवेंट का ग्रैंड आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक मंच साझा करते नजर आई। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बीच बी शबाना आजमी ने अपनी बात से सभी का ध्यान खींचा। दरअसर दिग्गद अभिनेत्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी हैरत में पड़ गए। उन्होंने अपनी सह-कलाकार ज्योतिका को शो से निकालने की कोशिश की थी। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद शबाना आजमी ने कहा है। इसे स्वीकार करने से पहले आपको भी आश्चर्य होगा और सोचेंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। फिलहाल एक्ट्रेस ने इस बारे में विस्तार से बात की और उनकी फीलिंग सुनने के बाद ज्योतिका भी उनके पैर छूने लगीं।

शबाना ने की पूरी कोशिश

शबाना आजमी ने खुलकर स्वीकार किया, 'मैंने दो लड़कियों को इससे हटाने की कोशिश की है। उनमें से एक ज्योतिका है। उसे इस बारे में पता नहीं है, लेकिन मैं कहती रही, ये नहीं उसको लो, उसे नहीं, किसी और को ले लो। लेकिन इन लोगों ने मुझसे कहा कि जो करना है करो हम उसे नहीं बदलेंगे। अब मैं वाकई आभारी हूं कि वह यहां है। सच में। यह मेरी गलती थी। इससे मुझे आपके साथ काम करने का आनंद नहीं मिल पाता।' शबाना ने न सिर्फ अपनी गलती मानी बल्कि उन्होंने ज्योतिका की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांधे। इसे सुनने के बाद ज्योतिका भी इमोशनल हुईं और एक्ट्रेस के पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिखीं।

यहां देखें वीडियो

शबाना आजमी की हुई तारीफ

उनके इस बयान ने फैंस और इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों के बीच चर्चा की लहर पैदा कर दी। हालांकि यह बयान अप्रत्याशित था, लेकिन शबाना आजमी ने जिस ईमानदारी से अपनी गलती स्वीकार की और शो में ज्योतिका की मौजूदगी की सराहना की, उससे लोग काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'शबाना की यही आदतें उन्हें दिग्गज बनाती हैं।' एक और शख्स ने लिखा, 'शबाना हमेशा सच बोलने में भरोसा करती रही हैं।'

फिल्म से जुड़ी डिटेल

बता दें, हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित 'डब्बा कार्टेल' एक मनोरंजक क्राइम ड्रामा है जो 28 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह सीरीज पाँच महिलाओं की यात्रा पर आधारित है जो एक साधारण लंचबॉक्स डिलीवरी सेवा चलाती हैं, लेकिन अनजाने में ड्रग कार्टेल की खतरनाक दुनिया में उलझ जाती हैं। कहानी ठाणे के उपनगरीय इलाके में सेट की गई है और एक उच्च-दांव वाले अंडरवर्ल्ड में अपराध, छल और अस्तित्व की खोज करती है। कलाकारों की टोली में शबाना आजमी, ज्योतिका, गजराज राव, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, लिलेट दुबे, अंजलि आनंद, साई ताम्हणकर, जिशु सेनगुप्ता और भूपेन्द्र सिंह जादावत शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement