Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कुछ कुछ होता है का साइलेंट सरदार, तारे गिनते-गिनते कहां हुआ छूमंतर? 27 साल में इतना बदल गया है अंदाज

कुछ कुछ होता है का साइलेंट सरदार, तारे गिनते-गिनते कहां हुआ छूमंतर? 27 साल में इतना बदल गया है अंदाज

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर 'कुछ कुछ होता है' में तारे गिनने वाले छोटे सरदार जी को भला कोई कैसे भूल सकता है। तारे गिनने वाले ये साइलेंट सरदार जी अब बड़े हो गए हैं और 27 सालों में इतने बदल गए हैं कि कोई भी पहली नजर में इन्हें पहचान नहीं पाएगा।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 15, 2025 11:06 pm IST, Updated : Sep 15, 2025 11:06 pm IST
parzaan dastur- India TV Hindi
Image Source : @PARZAAN.DASTUR/INSTAGRAM अब कहां हैं परजान दस्तूर?

बॉलीवुड में कुछ ऐसे चाइर्ल्ड आर्टिस्ट हैं, जिनका नाम आज तक दर्शकों की जुबान पर रहता है। फिर चाहे वो 'कुछ कुछ होता है' की छोटी अंजली यानी सना सईद हों या फिर 'कभी खुशी कभी गम' की छोटी पूजा यानी मालविका राज। शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारार 'कुछ कुछ होता है' के साइलेंट सरदार जी भी ऐसे ही बाल कलाकारों में से एक हैं, जो आज तक लोगों को नहीं भूले हैं। कुछ कुछ होता है में बिना कुछ कहे ही सबका दिल जीतने वाले साइलेंट सरदार जी का किरदार परजान दस्तूर ने निभाया था, जो आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं, लेकिन छोटे-मोटे रोल ही कर रहे हैं।

कुछ कुछ होता है के दौरान 6 साल के थे परजान

परजान दस्तूर ने जब शाहरुख खान और काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है में साइलेंट सरदार का किरदार निभाया, तब उनकी उम्र सिर्फ 6 साल की थी, लेकिन इतनी कम उम्र में भी उन्होंने अपने अभिनय से सबके दिल जीत लिए। फिल्म में उनकी मासूमियत पर हर कोई दिल हार बैठा था। अब परजान दस्तूर 33 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनके चेहरे की मासूमियत अभी भी बरकरार है, मगर इसके बावजूद वह काफी बदल गए हैं।

इन फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया

परजान दस्तूर ने सिर्फ शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है में ही नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर 'कहो ना प्यार है' में भी काम किया था और शाहरुख खान की ही फिल्म  'मोहब्बें' में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने करिश्मा कपूर, रेखा और मनोज बाजपेयी की 'जुबैदा', 'कभी खुशी कभी गम', 'सिकंदर' और 'ब्रेक' के बाद जैसी फिल्मों में भी काम किया और अपनी मासूमियत से दर्शकों के दिल जीतते गए।

अब क्या कर रहे हैं परजान दस्तूर?

वर्क फ्रंट की बात करें तो परजान अभी भी एक्टिंग इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आखिरी बार वह 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'पॉकेट मनी' में दिखाई दिए थे। वह इस फिल्म के लेखक भी थे, लेकिन इसके बाद से वह किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आए। 2021 में वह अपनी शादी को लेकर जरूर चर्चा में रहे। उन्होंने डेलना श्रॉफ से शादी की है और फिलहाल फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर परजान काफी एक्टिव हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करते रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement