Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लाख कोशिश के बाद भी बेटे को स्टार नहीं बना पाया फिल्ममेकर, पानी की तरह बहाया पैसा, फिर भी डूबी स्टारकिड की नैया

लाख कोशिश के बाद भी बेटे को स्टार नहीं बना पाया फिल्ममेकर, पानी की तरह बहाया पैसा, फिर भी डूबी स्टारकिड की नैया

पिछले कुछ सालों में कई स्टारकिड्स ने एक्टिंग जगत में कदम रखे, जिनमें से कुछ को तो दर्शकों ने सराहा, लेकिन कुछ से निराश हुए। सालों पहले भी एक ऐसे ही स्टारकिड ने अपना एक्टिंग सफर शुरू किया था, जो अपने पिता की लाख कोशिशों के बाद भी फ्लॉप रहा और लगातार विवादों से घिरा रहा।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 15, 2025 06:22 pm IST, Updated : Sep 15, 2025 06:22 pm IST
armaan kohli- India TV Hindi
Image Source : @ARMAANKOHLIOFFICIAL/INSTAGRAM राजकुमार कोहली और अरमान कोहली।

जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट से लेकर इब्राहिम अली खान तक, पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई नए स्टारकिड्स ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इन स्टारकिड्स में से कोई तो आज बॉलीवुड और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है तो वहीं कुछ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला। ऐसे ही एक स्टारकिड ने 1992 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, लेकिन पिता की लाखों कोशिशों और सालों के संघर्ष के बाद भी इस स्टारकिड को कभी स्टारडम नसीब नहीं हुआ और आखिरकार फ्लॉप फिल्मों के चलते सिलसिले और विवादों की लंबी फेहरिस्त के बाद ये स्टारकिड बड़े पर्दे से ओझल हो गया। हम बात कर रहे हैं राजकुमार कोहली और उनके बेटे अरमान कोहली की।

अरमान कोहली का डेब्यू

अरमान कोहली ने 1992 में 'विरोधी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसका निर्देशन अरमान के पिता और जाने-माने फिल्ममेकर राजकुमार कोहली ने किया था। इससे पहले अरमान बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुके थे। वह अपने पिता के ही निर्देशन में बनी फिल्मों 'बदले की आग' (1982) और 'राज तिलक' (1984) में चाइल्ट एक्टर के तौर पर काम करते दिखे थे। राजकुमार कोहली ने अपने करियर में कई स्टार्स का करियर संवारा, लेकिन जब बात बेटे की आई तो उनका ये हुनर काम ना आया और बेटे को स्टार बनाने का उनका सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया।

फिल्मी घराने से थे राजकुमार कोहली

राजकुमार कोहली की बात करें तो उनका जन्म 1930 में लाहौर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। उनके पिता भी फिल्म निर्माण से जुड़े थे, जिसके चलते बचपन से ही उनका फिल्मों से लगाव था। पिता के साथ उन्होंने फिल्म बनाने की बारीकियां सीखीं और 1963 में बतौर निर्माता 'पिंड दी कुड़ी' से अपना करियर शुरू किया। उन्होंने शुरुआत में पंजाबी फिल्में बनाईं, जिसके साथ खुद को बतौर निर्माता स्थापित किया और फिर बॉलीवुड का रुख किया। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'कहानी हम सब की' 1973 थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1976 में रिलीज हुई 'नागिन' ने दिलाई। फिल्म में रीना रॉय, विनोद मेहरा, फिरोज खान, सुनील दत्त, जितेंद्र और संजय कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे और ये उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। नागिन की सफलता के बाद उन्होंने 'जानी दुश्मन', 'कर्ज' और 'कालीचरण' जैसी फिल्मों से वाहवाही लूटी।

कई स्टार्स का करियर बनाया

बतौर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली ने कई सितारों का करियर बनाया, जिनमें शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी, अनीता राज और रीना रॉय जैसे कलाकार शामिल हैं। इन स्टार्स के करियर को आकार देने के साथ ही राजकुमार कोहली ने शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जितेंद्र और सुनील दत्त जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया और रिकॉर्ड कायम करने वाली फिल्में बनाईं।

फ्लॉप रहा बेटे अरमान का करियर

यूं तो राजकुमार कोहली ने कई स्टार्स का करियर बनाया, लेकिन जब बात खुद के बेटे की आई तो वह इसमें सफल नहीं हो सके। राजकुमार कोहली ने फेमस एक्ट्रेस निशि से शादी की थी, जिनसे उनके दो बेटे अरमान और रजनीश कोहली हुए। अरमान को उन्होंने 1992 में विरोधी से लॉन्च किया, जिसमें उनके साथ सुनील दत्त, धर्मेंद्र और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अरमान को फिल्म जगत में स्थापित करने और स्टार बनाने के लिए उन्होंने 'औलाद का दुश्मन', 'कहर', 'जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी' जैसी फिल्में बनाईं और इन पर पानी की तरह पैसा बहाया, लेकिन उनकी कोई कोशिश काम नहीं आई। आखिरकार 24 नवंबर 2023 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और बेटे को स्टार बनते देखने की उनकी ख्वाहिश हमेशा के लिए अधूरी रह गई।

ये भी पढ़ेंः

Katrina Kaif Pregnant: मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, शादी के 4 साल बाद विक्की कौशल बनेंगे पापा: रिपोर्ट

Emmy Awards 2025: 'एडोलसेंस' फेम ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, 'द स्टूडियो' ने 13 अवॉर्ड किए अपने नाम, ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement