Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ट्रंप से भिड़ने वाले जेंलेस्की रहे हैं कॉमेडी के किंग, 16 फिल्मों और सीरीज में की एक्टिंग, रील से रियल में बने राष्ट्रपति

ट्रंप से भिड़ने वाले जेंलेस्की रहे हैं कॉमेडी के किंग, 16 फिल्मों और सीरीज में की एक्टिंग, रील से रियल में बने राष्ट्रपति

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादमीर जैंलेस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग सुर्खियों में है। जैंलेस्की राष्ट्रपति बनने से पहले बेहतरीन कॉमेडियन हुआ करते थे और 16 से ज्यादा फिल्मों-टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 01, 2025 10:41 am IST, Updated : Mar 01, 2025 10:47 am IST
volodymyr zelenskyy- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ब्लादमीर जैंलेस्की और डोनाल्ड ट्रंप

रूस के पड़ोसी देस यूक्रेन के छठवें राष्ट्रपति ब्लादमीर जैंलेस्की इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई उनकी मीटिंग विवादों से घिरी रही। यहां दोनों नेताओं के बीच मिनिरल डील को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें दोनों नेताओं के बीच असहमति बनी और महज 10 मिनट में ही दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जैंलेस्की व्हाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए। जैंलेस्की इन दिनों वैश्विक पटल पर एक राष्ट्रपति के तौर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन कभी टीवी पर अपनी कॉमेडी से जैंलेस्की लाखों दिलों पर राज कर चुके हैं। राजनेता बनने से पहले जैंलेस्की एक एक्टर, डायरेक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और कॉमेडियन हुआ करते थे। इतना ही नहीं जैंलेस्की ने अपने करियर में 16 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज में काम भी किया है। 

जैंलेस्की 2019 में बने थे राष्ट्रपति

ज़ेलेंस्की ने 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति का पद संभाला था। इससे पहले उनका करियर अभिनय और मनोरंजन में था। यहां हम राजनीतिक कदम उठाने से पहले अभिनय में उनके करियर पर नजर डालते हैं। जैंलेस्की ने अपने करियर में 16 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज में काम किया है। इतना ही नहीं जैंलेस्की अपने कॉमेडी शो को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। आइये जानते हैं जैंलेस्की के कुछ चर्चित प्रोजेक्ट्स। 

1-सर्वेंट ऑफ द पीपल: इस टीवी शो का इसका पहला प्रीमियर 2015 में हुआ और 2019 तक चला। इस शो में ज़ेलेंस्की यूक्रेनी राष्ट्रपति की भूमिका निभाते हैं। निर्माताओं ने शो को अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ यूट्यूब पर मुफ्त में रिलीज किया है। इस कॉमेडी शो के लेखकों में से एक ज़ेलेंस्की की पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का हैं। खास बात ये है कि इस सीरीज में जैंलेस्की ने यूक्रेन के राष्ट्रपति का किरदार टीवी पर निभाया और फिर असल में भी राष्ट्रपति बन गए। 

2-डांस विथ द स्टार्स: 2006 में प्रीमियर हुआ इस टीवी शो में ज़ेलेंस्की ने डांस रियलिटी शो डांसिंग विद द स्टार्स के यूक्रेन संस्करण में न केवल भाग लिया बल्कि इसे जीता भी। रूस के साथ युद्ध के दौरान सामने आई यह जानकारी लोगों को बेहद हैरान कर गई है। इसके साथ ही जैंलेस्की ने 'नो लव इन द सिटी (2009)', 'नो लव इन द सिटी 2 (2010)', '8 फर्स्ट डेट्स (2012)' और 'लव इन वेगास (2012)' जैसी कई फिल्मों में रोमांटिक कॉमेडी कर लोगों का दिल जीता है। जैंलेस्की ने रूसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'आवर टाइम' में जैंलेस्की की बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता। इसके साथ ही नेपोलियन की भी भूमिका जैंलेस्की निभा चुके हैं। 2012 में रिलीज हुई फिल्म रेज़ेव्स्की वर्सेज़ नेपोलियन (2012) में काम किया था। जेंलेंस्की ने अपने फीचर निर्देशन की शुरुआत 'मी' से की। 

जैंलेस्की का ट्रंप से ये है पूरा विवाद

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादमीर जैंलेस्की को व्हाइट हाउस में इन्वाइट किया था। इस मुलाकात में ट्रंप और जैंलेस्की के बीच यूक्रेन में खनिज को लेकर समझौता होना था। लेकिन इस मीटिंग में जैंलेस्की और ट्रंप के बीच मतभेद हो गए और जैंलेस्की 10 मिनट में ही मीटिंग छोड़कर चले गए। इसके बाद जैंलेस्की ने अपने होटल से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अमेरिका को निमंत्रण के लिए धन्यवाद कहा। अब इस मीटिंग की खबरें पूरी दुनिया में छाई हुई हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement