Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2 घंटे 8 मिनट की हॉरर फिल्म, सुन्न कर देगी दिमाग, लाइट ऑन करके भी नहीं आएगी नींद

2 घंटे 8 मिनट की हॉरर फिल्म, सुन्न कर देगी दिमाग, लाइट ऑन करके भी नहीं आएगी नींद

हॉरर फिल्मों का नाम सुनते ही दिमाग में 'कॉन्ज्यूरिंग' से लेकर 'IT' जैसी चर्चित हॉलीवुड फिल्मों के नाम घूमने लगते हैं। लेकिन, बॉलीवुड में भी कुछ शानदार हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्हें देख लो तो रातों की नींद उड़ जाती है। आईये आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 20, 2025 06:45 pm IST, Updated : Jan 20, 2025 06:45 pm IST
horror film- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सस्पेंस और रोमांच से भरी है ये फिल्म

हॉरर फिल्मों का नाम सुनते ही दिमाग में डर और थ्रिल से भरी कहानी घूमने लगती हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई शानदार हॉरर फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखने के बाद डर का का ऐसा माहौल बन जाता है कि काटो तो खून ना निकले। आज आपको एक ऐसी ही हॉरर थ्रिलर के बारे में बता रहे हैं, जिसको देखने के बाद नींद गायब हो जाएगी। अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।

2019 में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर

हम यहां बात कर रहे हैं 2019 में रिलीज हुई फिल्म '706' की बात कर रहे हैं। जब ये फिल्म रिलीज हुई, इसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में ना तो कोई बड़ा स्टार था और ना ही बड़ा बजट, इसके बाद भी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म की कहानी श्रवण तिवारी ने लिखी थी और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया था।

सस्पेंस के साथ-साथ हॉरर का तड़का

इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म में दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी और मोहन अगाशे जैसे कलाकार नजर आए थे, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा और  खूब डराया भी। सस्पेंस और हॉरर से भरी इस फिल्म को दर्शकों के सामने जब पेश किया गया तो इसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर इसे काफी पसंद किया गया। फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी थी और 10 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को जो चीज सबसे खास बनाती है, वह है इसकी कहानी।

क्या है 706 की कहानी?

706 की कहानी एक गायब हुए डॉक्टर और उसकी पत्नी सुमन के इर्द-गिर्द घूमती है। सुमन अपने पति की तलाश में एक दिन अस्पताल में एक बच्चे से मिलती है, जो मानसिक रोगी है। बच्चा सुमन को बताता है कि उसके पति डॉक्टर अस्थाना मर चुके हैं। इसके बाद वह ऐसे कई खुलासे करता है, जिसके बारे में जानने के बाद सुमन हैरान रह जाती है। फिल्म की कहानी में ऐसे कई ऐसे टर्निंग पॉइंट आते हैं, जो दर्शकों को खूब डराते हैं। इतना डराते हैं कि कोई भी ये अकेले में देख ले तो रात में अकेले सो नहीं पाएगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement