Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 26 सितंबर को ओटीटी पर ये धांसू फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक, इस फ्राइडे मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

26 सितंबर को ओटीटी पर ये धांसू फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक, इस फ्राइडे मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार, 26 सितंबर को कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसमें मोहनलाल की 'हृदयपूर्वम' से लेकर अजय देवगन, मृणाल ठाकुर स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' तक शामिल है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 26, 2025 06:32 am IST, Updated : Sep 26, 2025 06:44 am IST
OTT releases this week- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MOHANLAL, @MANORAMAMAX हृदयपूर्वम और सरकीट

इस शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। दिल को छू लेने वाले ड्रामा से लेकर रोमांचक क्राइम स्टोरी और हल्की-फुल्की कॉमेडी तक, हर तरह के दर्शक के लिए कुछ न कुछ है। चाहे आप वीकेंड पर लगातार फिल्में देखने का प्लान बना रहे हों या फिर परिवार के साथ घर पर मूवी नाइट होस्ट करने का सोच रहे हो। ये शुक्रवार आप के लिए काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि मोहनलाल की 'हृदयपूर्वम' से लेकर अजय देवगन, मृणाल ठाकुर स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' ओटीटी पर धमाका करने वाली है।

हृदयपूर्वम - जियो हॉटस्टार

'हृदयपूर्वम' एक मलयालम रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें मोहनलाल, मालविका मोहनन, संगीता माधवन नायर और संगीत प्रताप मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म प्यार और रिश्तों के विषयों पर बेस्ड है। ये एक दिल छू लेने वाली कहानी पेश करती है जो दर्शकों को पसंद बेहद पसंद आने वाली है।

जनावर: द बीस्ट विदिन - जी5

यह रोमांचक क्राइम ड्रामा सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की कहानी है जो एक सिरविहीन लाश और गायब हुए सोने से जुड़े एक खौफनाक मामले की जांच करता है। इसमें देखने के लिए मिलता है कि जब SI हेमंत कुमार छत्तीसगढ़ के एक जंगल में एक गुमशुदा व्यक्ति के मामले की जांच करता है। शचींद्र वत्स द्वारा निर्देशित इस सीरीज में भुवन अरोड़ा, भगवान तिवारी, अतुल काले, अमित शर्मा, वैभव यशवीर, इशिका डे, विनोद सूर्यवंशी, दीक्षा सोनलकर थम और बदरूल इस्लाम प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज एक गहरी और गहन कहानी पेश करती है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखती है।

सरकीट - मनोरमामैक्स

'सरकीट' एक मलयालम पारिवारिक ड्रामा है जो पारिवारिक रिश्तों और व्यक्तिगत विकास की जटिलताओं को दर्शाता है। इसमें आसिफ अली के अलावा दिव्या प्रभा, ओरहान, दीपक परम्बोल, रेम्या सुरेश और प्रशांत अलेक्जेंडर हैं।

मैंटिस - नेटफ्लिक्स

ये फिल्म असल में 'किल बोकसून' की स्पिन-ऑफ है। यह फिल्म एक हत्यारे हान-उल (यिम सि-वान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे 'मैंटिस' कोडनेम से जाना जाता है। एमके एंटरप्राइज के नेता की अचानक मौत के एक लंबे अंतराल के बाद वह वापस आता है। मैंटिस देखता है कि हटिमैन्‍स की दुनिया बिखरी हुई है। उसे उसके एक्‍स-ट्रेनी और अब राइवल, जे-यी (पार्क ग्यू-यंग) और डॉक-गो (जो वू-जिन) की अराजकता के बीच सबकुछ ठीक करना है। इस लड़ाई में वफादारी की परीक्षा होती है।

सन ऑफ सरदार - नेटफ्लिक्स

कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल ओटीटी पर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। शानदार कॉमेडी और एक्शन से भरपूर 'सन ऑफ सरदार 2' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

धड़क 2 - नेटफ्लिक्स

2018 में रिलीज हुई लोकप्रिय फिल्म 'धड़क' का सीक्वल युवा प्रेम और सामाजिक चुनौतियों की कहानी को दिखाती है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म एक दिलचस्प कहानी के साथ शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित 'धड़क 2' अपने भावनात्मक उतार-चढ़ाव से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

रूथ एंड बोअज - नेटफ्लिक्स

बाइबिल की प्रेम कहानी का एक मॉर्डन और नया वर्जन है। यह रूथ मोआबली (सेराया मैकनील) की कहानी है जो एक उभरती हुई हिप-हॉप कलाकार है। निजी जिंदगी में एक ट्रेजडी के बाद वह अटलांटा के संगीत की दुनिया से दूर हो जाती है। 

ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा - नेटफ्लिक्स

एक और बेहतरीन मलयालम फिल्‍म है, जो बीते महीने 29 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में फहाद फासिल के साथ कल्‍याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं। कहानी एक यंग कपल अभ‍ि और निधि की है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

फ्रेंच लवर - नेटफ्लिक्स

मॉर्डन पेरिस में सेट एक रोमांटिक ड्रामा है। यह एबेल कैमारा (उमर सी) की कहानी है, जो अपनी पॉपुलैरिटी के पीक पर पहुंच चुका एक्‍टर है। दोनों अजीब हालात में एक-दूसरे से मिलते हैं। मैरियन को एबेल की हाई-प्रोफाइल दुनिया अपनी ओर खींचती है, लेकिन कहानी में दोनों का क्या होता है। इसी पर कहानी बेस्ड है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement